बकरीद पर शाकाहारी लोगों को बुरा भला बोलने पर बुरा फंसी Swara Bhaskar, ट्रोलर्स बोले- 'तुम्हें पशु हत्या का श्राप..'

Swara Bhaskar gets Trolled for Slamming Vegetarians: बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने शाकाहारी लोगों को काफी भला बुरा कहा है। अपने एक ट्वीट में उन्होंने शाकाहारी भोजन की तुलना मांसाहारी भोजन से की है। जिसके बाद अब एक्ट्रेस को भयंकर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। आइए इसपर एक नजर डालते हैं।

Swara Bhaskar gets trolled for slamming Vegetarians

Swara Bhaskar gets trolled for slamming Vegetarians

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल
Swara Bhaskar gets Trolled for Slamming Vegetarians: स्वरा भास्कर आए दिनों अपने बयानों के चलते सुर्खियों में बनी रहती हैं। कभी बॉलीवुड स्टार्स को लेकर एक्ट्रेस का विवादित बयान सामने आता है तो कभी धार्मिक विवादों में भी स्वरा का नाम जुड़ जाता है। इस बार स्वरा भास्कर पर शाकाहारी लोगों को काफी भला बुरा बोलने का इल्जाम लगाया जा रहा है। अपने एक ट्वीट में उन्होंने शाकाहारी भोजन की तुलना मांसाहारी भोजन से की है। जिसके बाद अब एक्ट्रेस को भयंकर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है।
दरअसर लोगों का आरोप है कि बकरीद के मौके पर स्वरा भास्कर नॉन वेज खाने वाले लोगों का जस्टिफाई कर रही हैं और उल्टा शाकाहारी लोगों को ही कटघरे में खड़ी कर रहे हैं। अब लोगों का गुस्सा भी स्वरा भास्कर पर फूटने लगा है। आइए यहां नजर डालते हैं।

भयंकर ट्रोलिंग का निशाना बनीं स्वरा भास्कर

स्वरा ने एक ट्वीट में कहा, 'ईमानदारी से कहूँ तो... मैं शाकाहारियों की खुद को सही साबित करने की सोच को मैं समझ नहीं पाती हूँ। आपका पूरा आहार बछड़े को उसकी माँ के दूध से वंचित करने, गायों को जबरन गर्भवती करने, फिर उन्हें उनके बच्चों से अलग करने और उनका दूध चुराने से बना है। क्या आप जड़ वाली सब्जियाँ खाते हैं? इससे पूरा पौधा नष्ट हो जाता है! कृपया आप आराम करें क्योंकि यह बकरीद है।'
जिसपर रिएक्टर करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'कुछ लोग जानबूझकर मूर्ख बनते हैं, पेड़ों में नर्वस सिस्टम नहीं होता है जिस वजह से उन्हें दर्द नहीं होता। पैड़ पोधे खाने की तुलना जीवों की हत्या करके उन्हें खाने से कभी नहीं की जा सकती है।'
वहीं एक और यूजर ने लिखा, 'ऐसा कहना कि मांस खाना और 'पौधों को मारना' एक समान है, एक पागलपंती है। एक स्पेक्ट्रम है। जीवों को दर्द और भावनाएं महसूस होती हैं वैसे ही जैसे मनुष्यों को होती हैं। आप एक इस्लामी समर्थक की तरह बात करती हैं। इसमें कोई आश्चर्य नहीं।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

माधव शर्मा author

माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited