निखिल द्विवेदी ने दिखाई अपकमिंग मूवी 'नागिन' की एक खास झलक! किस हसीना के हाथ लगने वाली ये फिल्म?

Nikhil Dwivedi's Upcoming film Nagin: प्रोड्यूसर और एक्टर निखिल द्विवेदी ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'नागिन' की स्क्रिप्ट की एक झलक, सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की है। जिसके बाद अब फिल्म को लेकर चर्चा और भी तेज हो गई है। मूवी में पहले श्रद्धा कपूर की कास्टिंग की खबरें सामने आ रही थीं।

Nikhil Dwivedi's Upcoming film Nagin

Nikhil Dwivedi's Upcoming film Nagin: एक्टर-प्रोड्यूसर निखिल द्विवेदी (Nikhil Dwivedi) ने अपनी पिछली फिल्म 'CTRL' से सच में धूम मचा दी। फिल्म के अनोखे और नई सोच वाले कॉन्सेप्ट ने सभी को हैरान कर दिया, और एक प्रोड्यूसर के तौर पर निखिल ने ऐसी फिल्म बनाई जो दर्शकों से जुड़ी और उन्होंने इसे खूब सराहा। अब निखिल द्विवेदी अपनी अगली फिल्म 'नागिन' (Nagin) के लिए तैयार हो रहे हैं और उन्होंने पहले ही इसके स्क्रिप्ट की एक तस्वीर शेयर कर के काफी हलचल मचा दी है। निखिल की इस फिल्म को साकेत चौधरी डायरेक्ट करने वाले हैं। जो हिंदी मीडियम जैसी सुपरहिट फिल्में भी डायरेक्ट कर चुके हैं। निखिल द्विवेदी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इस अपकमिंग फिल्म 'नागिन' के स्क्रिप्ट की एक झलक शेयर की है। यहां इस तस्वीर पर एक नजर डालते हैं। यह भी पढ़ें- आउटसाइड होने पर फूटा इस बेहतरीन एक्टर का दर्द, बोले- 'मेरा स्ट्रगल तब से चालू है जब आलिया, महेश भट्ट की गोद में थीं'

साल 2025 में शुरू होने वाली है फिल्म की शूटिंग?

इस फोटो के सामने आने के बाद फैंस, निखिल द्विवेदी की एक और शानदार फिल्म के लिए एक्साइटेड हो गए हैं। सभी के लिए इस प्रोजेक्ट का इंतजार करना मुश्किल होने वाला है, क्योंकि सभी जानना चाहते हैं कि निखिल इसे पर्दे पर किस तरह पेश करेंगे। फिल्म की कास्टिंग को लेकर अभी तक कुछ भी तय नहीं हुआ है। पहले फिल्म में लीड रोल के तौर पर श्रद्धा कपूर को कास्ट किए जाने पर कयास लगाए जा रहे थे।

हालांकि मेकर्स ने फिलहाल इसको लेकर कोई भी ऑफिशियल अपडेट शेयर नहीं किया है। इससेनिखिल द्विवेदी द्वारा प्रोड्यूस की गई थ्रिलर फिल्म 'CTRL' को दर्शकों और क्रिटिक्स से जबरदस्त प्यार और सराहना मिली। अनन्या पांडे और विहान समत स्टारर 'CTRL' को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया था।

End Of Feed