'Kabir Singh' की सफलता के बाद भी Nikita Dutta को नहीं मिला काम, एक्ट्रेस ने सुनाई आपबीती
Nikita Dutta on Not Getting Work: शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी की मूवी 'कबीर सिंह' में निकिता दत्ता ने भी अहम भूमिका निभाई थी। हाल ही में दिए इंटरव्यू के दौरान निकिता दत्ता ने बताया कि फिल्म की जबरदस्त सफलता के बाद भी इंडस्ट्री में उन्हें ज्यादा काम नहीं मिला, जिसकी वो हकदार थीं।
Nikita Dutta on Not Getting Work: बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की फिल्म 'कबीर सिंह' (Kabir Singh) 2019 में रिलीज हुई थी। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। 'कबीर सिंह' की सफलता के बाद शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी को कई प्रोजेक्ट्स ऑफर हुए हैं। वहीं दूसरी ओर फिल्म में निकिता दत्ता (Nikita Dutta) भी अहम भूमिका में नजर आई थीं। इस फिल्म में उनकी परफॉर्मेंस को ज्यादा नोटिस नहीं किया गया। हाल ही में दिए इंटरव्यू में निकिता दत्ता ने 'कबीर सिंह' की सफलता के बाद काम ना मिलने पर बड़ा खुलासा खुलासा किया है।
हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए निकिता दत्ता ने बताया कि 'कबीर सिंह' में उनकी परफॉर्मेंस पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया गया। पीआर ने भी निकिता दत्ता को ज्यादा तव्वजो नहीं दी गई। उन्होंने कहा, 'बहुत सारी पीआर एजेंसीज हैं जो आपको आगे बढ़ाने में मदद करती हैं। मेरे साथ ऐसा नहीं हुआ और कबीर सिंह के साथ मैंने खुद भी पीआर पर ध्यान नहीं दिया।' एक्ट्रेस आगे ने कहा, 'मैं यह नहीं कह रही हूं कि मुझे मेरा हक नहीं मिला। हर किसी ने अपना बेस्ट कार्ड खेला। शायद मैं उस समय इन चीजों को भुना नहीं पाई।'
वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में निकिता दत्ता ने फिल्म 'घरत गणपति' से मराठी फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया है। इस फिल्म में निकिता दत्ता को भूषण प्रधान के साथ देखा गया था। इसके अलावा निकिता दत्ता को जल्द ही फलम 'ज्वेल थीफ' में देखा जाएगा। इस फिल्म में सैफ अली खान अहम भूमिका में दिखाई देंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIO...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited