भारत की सबसे महंगी फिल्म बनेगी Nitesh Tiwari की 'रामायण' , 100 डॉलर के बजट के साथ मेकर्स तोड़ेगे कई रिकॉर्ड

Ramayan Became Most Expensive Movie: नितेश तिवारी की रामायण रिलीज होने से पहले ही इतिहास रचने को तैयार है। हालिया रिपोर्ट में बता चला है कि फिल्म का पहला पार्ट लगभग 100 डॉलर में बन रहा है। अगर ऐसा होता है तो रामायण भाग 1 बॉलीवुड ही नहीं बल्कि इंडिया की सबसे महंगी फिल्म बन जाएगी।

Ramayan Became Most Expensive Movie

Ramayan Became Most Expensive Movie

Ramayan Became Most Expensive Movie: नितेश तिवारी( Nitesh Tiwari) निर्देशित फिल्म रामायण ( Ramayan) इन दिनों चर्चा में बनी हुई है। रणबीर कपूर( Ranbir Kapoor) और साई पल्लवी( Sai Pallavi) की ये फिल्म हर जगह छाई हुई है। फिल्म को लेकर लगातार अपडेट सामने आ रही है। कुछ दिन पहले फिल्म के सेट से शूट की तस्वीरें वायरल हुई थी वहीं आज फिल्म रिलीज से जुड़ी अपडेट सामने आई है। इसी के साथ फिल्म एक नया रिकॉर्ड बनाने को तैयार है। हाल ही में रिपोर्ट सामने आई है कि रामायण भारत की सबसे महंगी फिल्म होगी।

नितेश तिवारी की रामायण रिलीज होने से पहले ही इतिहास रचने को तैयार है। हालिया रिपोर्ट में बता चला है कि फिल्म का पहला पार्ट लगभग 100 डॉलर में बन रहा है। बॉलीवुड हंगामा से बात करते हुए, एक अंदरूनी सूत्र ने खुलासा किया कि निर्माता फिल्म को एक विश्व स्तर की कहानी में बदलने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। अनुमानित 835 करोड़ रुपये के विशाल बजट के बारे में बताते हुए, सूत्र ने पोर्टल को बताया, "नमित मल्होत्रा फ्रेंचाइजी के विस्तार के साथ इस निवेश को बढ़ाने का इरादा कर सकते हैं हैं। इसका उद्देश्य दर्शकों को एक ऐसी फिल्म पेश करना है जो सदियों के लिए दर्शकों के दिल में बस जाए । फिल्म के लिए मेकर्स से लेकर स्टार्स तक जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं।

रणबीर कपूर 2022 में आई ब्लॉकबस्टर 'ब्रह्मास्त्र' में अपनी भूमिका के लिए प्रसिद्ध हैं, इस फिल्म का बजट 450 करोड़ था, यह भारत की सबसे महंगी फिल्म में से एक थी। अब रणबीर न केवल अपने रिकॉर्ड को पार करने के लिए तैयार है, बल्कि 'रामायण' के साथ हिंदी सिनेमा में अमिट छाप छोड़ने की तैयारी कर रहे हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited