'No Entry 2' का हिस्सा नहीं हैं Kriti Sanon, खबर सुनकर फैन्स को हुई निराशा

Kriti Sanon Not Part of No Entry 2: बीते कई दिनों से खबरें आ रही थी कि 'क्रू' की सफलता के बाद कृति सेनॉन (Kriti Sanon) को मेकर्स ने 'नो एंट्री 2' (No Entry 2) के लिए फाइनल कर लिया है। अब लेटेस्ट जानकारी के मुताबिक फिल्म से कृति सेनॉन का पत्ता साफ हो गया है।

Kriti Sanon

Kriti Sanon

Kriti Sanon Not Part of No Entry 2: बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनॉन इन दिनों फिल्म 'क्रू' को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। इस फिल्म में कृति सेनॉन के साथ करीना कपूर खान और तब्बू को लीड रोल में देखा जा रहा है। 'क्रू' ने दुनिया भर में 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। 'क्रू' की सफलता के बाद खबरें आ रही थी कि कृति सेनॉन को 'नो एंट्री 2' (No Entry 2) में कास्ट किया गया है। 'नो एंट्री 2' में हुई कृति सेनॉन की एंट्री पर अब बड़ा अपडेट सामने आया है। बताया जा रहा है कि निर्माताओं ने कृति सेनॉन (Kriti Sanon) को अभी तक फिल्म के लिए फाइनल नहीं किया है।

ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक कृति सेनॉन फिल्म 'नो एंट्री 2' का हिस्सा नहीं है। 'क्रू' की सफलता के बाद अब कृति सेनॉन नए-नए रोल्स निभाने पर फोकस कर रही हैं। इस समय कृति सेनॉन ने कोई भी नया प्रोजेक्ट्स साइन नहीं किया है। हालांकि फैन्स भी कृति सेनॉन की फिल्म 'नो एंट्री 2' में देखने के लिए बेताब थे।

वर्कफ्रंट की बात करें तो 'क्रू' से पहले कृति सेनॉन को फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' में देखा गया था। इस फिल्म में कृति सेनॉन को शाहिद कपूर के साथ ऑनस्क्रीन रोमांस करते हुए देखा गया था। फिल्म में कृति सेनॉन ने एक रोबोट का किरदार निभाया था। फैन्स को भी फिल्म में कृति सेनॉन की एक्टिंग खूब पसंद आई थी। यह फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 70 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन करने में सफल रही थी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

Lalit Kumar author

मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर रहा हूं। ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited