Noor Malabika Das की फैमिली ने बॉलीवुड पर लगाए आरोप, बोले 'वो डिप्रेशन में थी और उपलब्धियों से असंतुष्ट थी...'

Noor Malabika Das family alleges for Bollywood career: नूर मालाबिका दास के निधन के बाद उनकी फैमिली ने हाल ही में मीडिया से बात करते हुए कहा कि वो अपने बॉलीवुड करियर को लेकर डिप्रेशन में थी। फैमिली को लगता है कि नूर अपनी अचिएवेमेंट से ज्यादा खुश नहीं थी इसलिए एक्ट्रेस ने यह कदम उठाया।

Noor Malabika Das

Noor Malabika Das family alleges for Bollywood career: 10 जून के दिन बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल की वेब सीरीज 'द ट्रायल' में नजर आ चुकीं नूर मालाबिका दास (Noor Malabika Das) मुंबई में अपने किराए के फ्लैट पर मृत पाई गईं। नूर का निधन 6 जून को हो गया था लेकिन उनकी मौत की जानकारी चार दिन बाद मिली। नूर की मौत से पूरे बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। फैन्स इस कठिन समय में नूर की फैमिली को होसला बनाए रखने के लिए कह रहे हैं। नूर की मौत के बाद अब उनकी फैमिली ने आरोप लगाए है कि वो अपने बॉलीवुड करियर की वजह से डिप्रेशन में चली गई थी।

दिवंगत एक्ट्रेस नूर की मौसी आरती दास ने करीमगंज स्थित घर पर मीडिया से बात की। उन्होंने टीओआई से कहा, 'वो एक एक्ट्रेस बनने की उम्मीद से मुंबई गई थी। बॉलीवुड में नाम कमाने के लिए वो खूब मेहनत कर रही थी। नूर अपनी उपलब्धियों से असंतुष्ट थी। यही वजह है कि नूर ने यह कदम उठाया।' नूर की मौत के बाद ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन (एआईसीडब्ल्यूए) ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस से मामले की गहन जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि मौत के असली कारण का पता लगाया।

पुलिस ने सोमवार यानी 10 जून के लिए ओशिवारा स्थित नूर के घर से बदबू आने पर एक टीम को बुलाया और फ्लैट का दरवाजा तोड़ा गया। बता दें नूर ने गुरुवार के दिन फांसी लगा ली थी। बहुत कम लोगों को यह पता है कि नूर मालाबिका दास बतौर एयर होस्टेस भी काम कर चुकी थीं।

End Of Feed