Noor Malabika Last Rite: अंतिम संस्कार के लिए परिवार ने किया साफ इनकार, पुलिस ने किया एक्ट्रेस को पंचतत्व में विलीन

Noor Malabika Death: बॉलीवुड एक्ट्रेस नूर मालाबिका (Noor Malabika) की मौत की खबर ने सभी का हैरान कर दिया है। एक्ट्रेस का शव पुलिस ने उनके अपार्टमेंट से बरामद किया है। इस बीच अब खबर सामने आ रही है कि एक्ट्रेस का अंतिम संस्कार भी पुलिस ने ही किया था। आइए जानते हैं क्यों?

Police Performed Actress Noor Malabika's Last Rite

Noor Malabika Death: बॉलीवुड एक्ट्रेस नूर मलाबिका दास (Noor Malabika Last Rite) की आत्महत्या की खबर ने सभी को हैरान कर दिया है। 37 साल की उम्र में ही एक्ट्रेस ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। एक्ट्रेस का शव पुलिस ने उनके अपार्टमेंट से बरामद किया है। इस बीच अब नूर मलाबिका के अंतिम संस्कार को लेकर भी एक नई रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि पुलिस के बार बार बोले जाने के बाद भी परिवार ने आने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद खुद पुलिस ने ही एक्ट्रेस का अंतिम संस्कार किया। पुलिस ने सोमवार को बताया कि अभिनेत्री नूर मालाबिका दास अपने मुंबई स्थित फ्लैट में मृत पाई गईं थीं। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, उन्हें संदेह है कि उनकी मौत आत्महत्या से हुई है।

अपार्टमेंट में सड़ रही थी नूर मालाबिका की बॉडी

एएनआई ने बताया कि नूर मालाबिका दास के पड़ोसियों ने उनके फ्लैट से दुर्गंध आने के बाद पुलिस को सूचित किया था। जिसके बाद पुलिस ने उनका शव लोखंडवाला में उनके फ्लैट से 'सड़ी-गली हालत में बरामद' किया गया था। मिड-डे की रिपोर्ट के मुताबिक, उनके परिवार से संपर्क करने की कोशिशों के बावजूद कोई आगे नहीं आया और इसलिए पुलिस ने रविवार को ममदानी हेल्थ एंड एजुकेशन ट्रस्ट एनजीओ की सहायता से उनका अंतिम संस्कार किया, जो लावारिस शवों के दाह संस्कार का काम संभालती है।

End Of Feed