नुसरत भरूचा की फिल्म अकेली का मोशन पोस्टर रिलीज, दमदार एक्शन करते नजर आएंगी एक्ट्रेस

Akelli Motion poster : नुसरत भरूचा ने अपनी अपकमिंग फिल्म अकेली के मोशन पोस्टर रिलीज किया है। पोस्टर में एक्ट्रेस भीड़ में भी अकेली खड़ी नजर आ रही हैं। ये एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है।

nushratt bharuchha

nushratt bharuchha (credit pic: instagram)

मुख्य बातें
  • नुसरत भरूचा ने अपनी अपकमिंग फिल्म अकेली का मोशन पोस्टर शेयर किया है
  • पोस्टर में एक्ट्रेस भीड़ में भी अकेली खड़ी नजर आ रही हैं
  • नुसरत की फिल्म अकेली एक्शन थ्रिलर होगी

Nushrratt Bharuccha Announces akelli : नुसरत भरूचा ने अपनी शानदार एक्टिंग से बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाई हैं। एक्ट्रेस लीग से हटकर फिल्में करने के लिए जानी जाती हैं। नुसरत ने अपनी अपकमिंग फिल्म अकेली का अनाउंसमेट किया है। ये एक एक्शन ड्रामा फिल्म होगी। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर भी फिल्म का मोशन पोस्टर शेयर किया है। पोस्टर में एक्ट्रेस हजारों महिलाओं के भीड़ में अकेली खड़ी नजर आ रही हैं। फिल्म के मोशन पोस्टर को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, 'अपने पे आ जाए तो अकेली ही काफी है'।

फैंस को एक्ट्रेस का पोस्टर काफी पंसद आ रहा है। इस फिल्म का निर्देशन डेब्य फिल्म मेकर प्रणय मेशराम कर रहे हैं। प्रणय ने इससे पहले क्वीन और कंमाडो 3 जैसी फिल्मों में बतौर अस्टिटेंट डायरेक्टर काम किया है। फिल्म की कहानी नुसरत भरूचा के ईर्द- गिर्द केंद्रित होगी। एक्ट्रेस फिल्म में अकेले ही सभी मुश्किलों से लड़ते हुए नजर आएगी। फिल्म से जुड़ी बाकी जानकारियों के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा।

अकेली का मोशन पोस्टर में नजर आएंगी नुसरत भरूचा

इन फिल्मों में नजर आएंगी नुसरत

नुसरत हाल ही में फिल्म जनहित में जारी नजर आई थीं। फिल्म में नुसरत की शानदार एक्टिंग ने दर्शकों को दिल जीत लिया था। क्रिटिक्स से लेकर ऑडियंस तक ने फिल्म को खूब पसंद किया। अकेली के अलावा एक्ट्रेस अक्षय कुमार की फिल्म राम सेतु में नजर आएंगी। इस फिल्म में नुसरत के साथ जैकलीन फर्नांडिस भी मुख्य भूमिका में हैं। वो इमरान हाशमी की फिल्म सेल्फी में भी दिखाई देंगी। एक्ट्रेस हॉरर सस्पेंस ड्रामा फिल्म छोरी 2 में भी नजर आएंगी। एक्ट्रेस की फिल्म छोरी को भी दर्शकों ने काफी पसंद किया था।

नुसरत की सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोइंंग है। एक्ट्रेस अक्सर अपनी फोटो और वीडियोज शेयर करती रहती हैं। एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत प्यार का पंचनामा से की थी। इस फिल्म में नुसरत के साथ कार्तिक आर्यन भी मुख्य भूमिका में थे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited