BF संग देर रात तक अजय देवगन की लाडली ने की पार्टी, सैफ अली खान के बेटे और पलक तिवारी ने भी दी कंपनी

Nysa Devgan Party With Ibrahim Ali Khan, Palak Tiwari: न्यासा देवगन इन फोटोज में अपने रुमर्ड बॉयफ्रेंड ओरहान के साथ पार्टी करती दिख रही हैं। इस बार न्यासा को पार्टी में सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान और श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी ने भी जॉइन किया है।

Nysa Devgan Party photos

Nysa Devgan Party Photos Viral: काजोल और अजय देवगन की बेटी न्यासा देवगन (Nysa Devgn) आए दिन पार्टी करती हुई नजर आती रहती हैं। अब न्यासा देवगन की नई फोटोज वायरल हो रही हैं जिनमें वो बोल्ड ड्रेस में देर रात को पार्टी करती दिखाई दे रही हैं। न्यासा देवगन इन फोटोज में अपने रुमर्ड बॉयफ्रेंड ओरहान अवात्रामणि (Orhan Awatramani) उर्फ ओरी के साथ पार्टी करती दिख रही हैं। इस बार न्यासा को पार्टी में सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान और श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी ने भी जॉइन किया है।

सभी किड्स ओरहान अवात्रामणि की पार्टी में मस्ती करते नजर आए हैं। न्यासा, इब्राहिम और पलक तिवारी की तस्वीरों को खुद ओरहान ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इन तस्वीरों में अर्जुन रामपाल की बड़ी बेटी मिहिका भी कैमरे के लिए पोज देती हुई दिखाई दीं। अजय देवगन और काजोल की बेटी न्यासा पिंक ड्रेस में हमेशा की तरह काफी प्यारी लग रही थीं। वहीं, पार्टी के लिए श्वेता तिवारी की बेटी पलक लाल ड्रेस में नजर आईं। पार्टी की इन तस्वीरों में एक्टर अर्जुन रामपाल की बड़ी बेटी मिहिका भी कैमरे के लिए पोज देती हुई दिखाई दीं।

\
End Of Feed