Nysa Devgn ने अपने ही बॉडीगार्ड को मारी टक्कर, गाड़ी से उतरने के बाद हुआ Oops Moment

Nysa Devgn Oops moment: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की बेटी निसा देवगन आए दिन सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बनी रहती हैं। निसा देवगन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर फिर से वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने बॉडीगार्ड से टकराती दिख रही है। सोशल मीडिया यूजर्स एक बार फिर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।

nysa devgn oops moment

मुख्य बातें
  • एक बार फिर ट्रोलर्स के हत्थे चंढ़ी निसा देवगन।
  • निसा देवगन का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल।
  • अपने बॉडीगार्ड ये टकराती नजर आईं निसा देवगन।

Nysa Devgn Oops moment: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की बेटी निसा देवगन (Nysa Devgn) आए दिन सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बनी रहती हैं। अपने डेब्यू से पहले ही निसा देवगन को हर कोई जानने लगा है। सोशल मीडिया पर वह आए दिन किसी न किसी वजह से ट्रोल होती रहती हैं। कभी उनके रिवीलिंग कपड़ों के चलते तो कभी टूटी फूटी हिन्दी बोलने के टक्कर में ट्रोलर्स उन्हें आड़े हाथों लेते हैं। अब निसा देवगन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर फिर से वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने बॉडीगार्ड से टकराती दिख रही है। वायरल वीडियो में गाड़ी से उतरते ही निसा पैपराजी को देखकर थोड़ा नर्वस नजर आती हैं, और जल्दबाजी में अपनी बॉडीगार्ड से टकरा जाती हैं। निसा का यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स एक बार फिर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। आइए निसा के इस वीडियो पर एक नजर डालते हैं।

निसा देवगन हुईं ट्रोलिंग का शिकार

इस वायरल वीडियो में निसा अपने बेस्ट ब्रेंड ओरहान अवात्रमणि उर्फ ओरी संग नजर आ रही हैं, वह अपने दोस्तों के साथ- डिनर करने के लिए बाहर आई थीं। इस बीच गाड़ी से निकलते ही पैपारजी उनकी फोटोज क्लिक करने लगते हैं, जिसके बाद निसा कुछ नर्वस हो जाती हैं, और जल्दी से वेन्यू के अंदर जाने की कोशिश करती हैं। इस बीच निसा देवगन अपने बॉडीगार्ड संग टकरा जाती है। इस वायरल वीडियो को देखने के बाद फैंस एक बार फिर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं, एक यूजर ने लिखा, 'ये लड़की कभी सही से नहीं चल सकती क्या?' वहीं एक और यूजर ने लिखा, 'ये हमेशा नशे में ही रहती है?'

End Of Feed