'बेशक दूसरी औरतें मुझे आकर्षिक करती हों..' श्रीदेवी की मौत के सालों बाद बोनी कपूर ने दिया ऐसा बयान, हैरान रह गए लोग
Boney Kapoor and Sridevi: बॉलीवुड के मशहूर प्रोड्यूसर बौनी कपूर (Boney Kapoor) ने हाल ही में दिवंगत एक्ट्रेस और पत्नी श्रीदेवी (Sridevi) संग अपने रिश्ते को लेकर बात की है। उन्होंने खुलासा किया कि अभी भी उनकी फीमेल फ्रेंड्स हैं और वह महिलाओं से आकर्षित होते हैं। पर उनके दिल में प्यार सिर्फ श्रीदेवी के लिए ही है।
Boney Kapoor and Sridevi
Boney Kapoor and Sridevi: बोनी कपूर (Boney Kapoor) हमेशा बेबाक बयान देते नजर आते हैं। वह अपनी निजी जिंदगी के उतार-चढ़ाव के बारे में बात करने से कभी वह कतराते नहीं हैं। हाल ही में बोनी कपूर ने अपनी दिवंगत पत्नी और दिग्गज एक्ट्रेस श्रीदेवी (Sridevi) को लेकर अटूट प्यार के बारे में बात की है। उन्होंने कबूल किया कि वह दूसरी महिलाओं की ओर आकर्षित हो सकते हैं लेकिन उनका प्यार और जुनून हमेशा श्रीदेवी के लिए ही रहेगा। यह भी पढ़ें- Diljit Dosanjh-AP Dhillon Controversy: 'तुम हमारी जैसी गलती मत करो..' बादशाह ने कॉन्ट्रोवर्सी पर दी दोनों सिंगर को बड़ी नसीहत
श्रीदेवी संग अटूट है बोनी कपूर का रिश्ता
एबीपी लाइव के साथ हाल ही में एक इंटरव्यू में, बोनी कपूर ने श्रीदेवी के साथ अपनी शादी को लेकर बात की है। उन्होंने कहा कि यह उनके लिए बड़े सौभाग्य की बात थी कि वह श्रीदेवी के साथ जिंदगी बिता सके। उन्होंने अपने प्यार और रिश्ते को अटूट बताते हुए कहा कि वह उनकी सब कुछ थीं। फरवरी 2018 में उनके निधन के बाद भी, श्रीदेवी उनके दिल में हमेशा रहने वाली हैं।
बोनी कपूर ने दिया शॉकिंग स्टेटमेंट
बोनी कपूर ने कहा, 'आज भी, मेरी फीमेल फ्रेंड्स हो सकती हैं, मैं अपने आस-पास की महिलाओं के प्रति आकर्षित हो सकता हूं, लेकिन जहां तक श्रीदेवी का सवाल है, उनको लेकर मेरा जुनून और प्यार कभी खत्म नहीं होगा।' श्रीदेवी के जाने के बाद भी वह हमेशा मेरे साथ ही रहेगी।
बोनी ने इस बात पर भी चर्चा की कि समय के साथ रिश्ते कैसे विकसित होते हैं। उन्होंने शेयर किया कि एक रिश्ते की शुरुआत में काफी एक्साइटमेंट और प्यार होता है, लेकिन समय बीतने के साथ यह कम होता जाता है। उन्होंने कहा कि सभी लोगों को अपनी पार्टनर की पसंद-नापसंद और अच्छी और बुरी बातों के बारे में जानना चाहिए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
माधव शर्मा author
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे प...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited