Om Puri Birthday: ओम पुरी ने कभी नहीं दिया किसी रोल के लिए ऑडिशन, एक्टर नहीं बनना चाहते थे ट्रेन ड्राइवर

Om Puri Birthday: दिग्‍गज अभिनेता ओम पुरी का आज यानी 18 अक्‍टूबर को जन्मदिन है। आज ही के दिन 1950 को उनका जन्म हुआ था। उन्होंने अपने फिल्मी सफर की शुरुआत मराठी नाटक पर आधारित फिल्म ‘घासीराम कोतवाल’ से की थी।

Om Puri Birthday Lesser known facts: हिंदी सिनेमा के दिग्‍गज अभिनेता ओम पुरी का आज यानी 18 अक्‍टूबर को जन्मदिन है। आज ही के दिन 1950 को उनका जन्म हुआ था। ओम पुरी ने पर्दे पर हर तरह के किरदार को जीवंत कर दिया लेकिन ताज्जुब की बात ये है कि 200 से अध‍िक फ‍िल्‍मों में काम करने वाले ओम पुरी ने हर फ‍िल्‍म में बिना किसी ऑड‍िशन के रोल पाया। ओम पुरी ने 1976 में पुणे फिल्म संस्थान से प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद डेढ़ वर्ष तक एक स्टूडियो में अभिनय की शिक्षा दी। बाद में अपने निजी थिएटर ग्रुप “मजमा” की स्थापना की। उन्होंने अपने फिल्मी सफर की शुरुआत मराठी नाटक पर आधारित फिल्म ‘घासीराम कोतवाल’ से की थी।

संबंधित खबरें

वर्ष 1980 में रिलीज फिल्म “आक्रोश” ओम पुरी के सिने करियर की पहली हिट फिल्म साबित हुई। ओमपुरी ने बॉलीवुड ही नहीं हॉलीवुड में भी अपने अभिनय की छाप छोड़ी है। ‘ईस्ट इज ईस्ट’, ‘माई सन द फैनेटिक’, ‘द पैरोल ऑफिसर’, ‘सिटी ऑफ जॉय’, ‘वोल्फ’, ‘द घोस्ट एंड द डार्कनेस’, ‘चार्ली विल्सन वॉर’ उनकी हॉलीवुड की फिल्में हैं। चार दशक लंबे सिने करियर में ओम पुरी ने लगभग 200 फिल्में की हैं। इनमें ‘अल्बर्ट पिंटो को गुस्सा क्यों आता है’, ‘स्पर्श’, ‘कलयुग’, ‘विजेता’, ‘गांधी’, ‘मंडी’, ‘डिस्को डांसर’, ‘गिद्धद्व होली’, ‘पार्टी’, ‘मिर्च मसाला’, ‘कर्मयोद्धा’, ‘द्रोहकाल’, ‘कृष्णा’, ‘माचिस’, ‘घातक’, ‘गुप्त’, ‘आस्था’, ‘चाची 420’, ‘चाइना गेट’, ‘पुकार’, ‘हेराफेरी’, ‘कुरूक्षेत्र’, ‘पिता’, ‘देव’, ‘युवा’, ‘हंगामा’, ‘मालामाल वीकली’, ‘सिंह इज किंग’, ‘बोलो राम’ आदि शामिल हैं।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed