OMG 2: हर-हर महादेव के गाने पर शिव अवतार में की अक्षय कुमार ने एंट्री, फिल्म का प्री टीजर हुआ रिलीज

OMG 2 Pre Teaser Release: हाल ही में अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ओएमजी-2 का पहला प्री टीजर सोशल मीडिया पर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म का टीजर इंटरनेट पर मानो तेजी से आग की तरह वायरल हो रहा है। इस खास रिपोर्ट में देखिए फिल्म का अद्भुत टीजर।

OMG 2: हर-हर महादेव के गाने पर शिव अवतार में की अक्षय कुमार ने एंट्री, फिल्म का प्री टीजर हुआ रिलीज

OMG 2 Pre Teaser Release: हाल ही में अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ओएमजी-2 का पहला प्री टीजर सोशल मीडिया पर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म का टीजर इंटरनेट पर मानो तेजी से आग की तरह वायरल हो रहा है। इस खास रिपोर्ट में देखिए फिल्म का अद्भुत टीजर।

OMG 2 Pre Teaser Release: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार अपनी आने वाली फिल्म ओएमजी-2 को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। दर्शकों को फिल्म से जुडी अपडेट्स मेकर्स द्वारा मिलती रहती है। हाल ही में अक्षय ने अपने सोशल मीडिया अकॉउंट पर फिल्म का पहला टीजर रिलीज कर दिया है। टीजर में अक्षय कुमार शिव के किरदार में नजर आ रहे हैं। टाइम्स नाउ नवभारत में जाने फिल्म से जुड़े अभी तक के अपडेट्स और टीजर।

बॉलीवुड इंडस्ट्री की मोस्ट अवेटेड मूवी ओएमजी-2 (OMG 2) का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। कुछ देर पहले ही फिल्म के लीड एक्टर अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पहला प्री टीजर रिलीज कर दिया है। टीजर में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) शिव के रूप में नजर आ रहे हैं, साथ ही बैकग्राउंड म्यूजिक में हर-हर महादेव बज रहा है। वीडियो में अक्षय कुमार अपना हाथ लहराते हुए नजर आ रहे हैं। साथ ही वीडियो के आखरी में फिल्म का पहला टीजर कब रिलीज होगा उसकी भी अनाउंसमेंट की है। फिल्म का पहला टीजर इसी 11 जुलाई को रिलीज किया जाएगा।

फैंस फिल्म का टीजर देखकर काफी खुश नजर आ रहे हैं। अक्षय के पोस्ट पर कमेंट करते हुए फैंस ने लिखा कि फिल्म के लिए अब हम बहुत ज्यादा उत्सुक है। जानकारी के लिए बता दें की फिल्म में अक्षय कुमार के साथ-साथ यामी गौतम (Yami Gautam) और पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) नजर आने वाले हैं। फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। अब देखना दिलचस्प होगा की क्या ओएमजी - 1 की तरह दूसरा पार्ट भी लोगों के दिलों में जगह बना पाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN एंटरटेनमेंट डेस्क author

    मनोरंजन जगत में हर दिन होने वाली हलचल के लिए टाइम्स नाउ नवभारत एंटरटेनमेंट के साथ जुड़िए। यहां आपको बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ फिल्म इंडस्ट्री, ओटीटी और ट...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited