OMG 2 के इस सीन को देख भड़की जनता, सेंसर बोर्ड ने अक्षय कुमार की फिल्म पर लगाई रोक

OMG 2 Controversy: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म ओएमजी 2 (OMG 2) अब मुश्किलों में फंस गई है। फिल्म को सेंसर बोर्ड ने होल्ड पर डाल दिया है, जिसके साथ ही ओएमजी 2 के रिव्यू कमेटी के पास भेज दिया गया है। अक्षय कुमार की फिल्म 11 अगस्त 2023 को रिलीज होनी है।

OMG 2 Controversy

OMG 2 Controversy

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

OMG 2 Controversy: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्में लगातार बॉक्स ऑफिस पर फेल हो रही हैं, उनकी आखिरी फिल्म सेल्फी भी बुरी तरह फ्लॉप हो गई थी। जिसके बाद अब उनकी अपकमिंग फिल्म ओएमजी 2 (OMG 2) को लेकर भी मुश्किलें खड़ी हो गई हैं। हाल ही में ओएमजी 2 का टीजर सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। फिल्म के टीजर को दर्शकों के मिक्स रिव्यू मिल रहे हैं। कई दर्शकों का मानना है कि फिल्म का टीजर काफी प्रोमिसिंग हैं, तो कई लोग इसे भगवान भोलेनाथ के खिलाफ बता रहे हैं। फिल्म को लेकर अब सेंसर बोर्ड ने भी एहतिहात बरतने का फैसला किया है, और रिलीज से पहले ओएमजी 2 को होल्ड पर डाल दिया है। अब फिल्म को रिव्यू कमेटी के पास भेज दिया गया है, जो फिल्म का भविष्य तय करने वाली हैं।

यह भी पढ़ें- बाहों में बाहें डाल स्पेन में घूम रहे हैं Aditya Roy Kapoor और Ananya Pandey , फैंस ने कहा रिश्ता पक्का ......

ओएमजी 2 के इस सीन पर मचा बवाल

अक्षय कुमार की फिल्म ओएमजी 2 के टीजर के एक सीन में भगवान भोलेनाथ के रोल में अक्षय कुमार का अभिषेक ट्रेन के गंदे पानी से होता दिख रहा है। टीजर में अक्षय कुमार ट्रेल की पटरी के बगल में बैठे होते हैं, और उनके ऊपर ट्रेन के पानी से अभिषेक होता नजर आ रहा है। टीजर के इस सीन से जनता भड़क गई है। हाल ही में रिलीज हुई आदिपुरुष को लेकर भी काफी विवाद खड़ा हो गया था। जिसके बाद अब सेंसर बोर्ड सभी प्रकार की कॉन्ट्रोवर्सी से खुद को अलग रखना चाहता है। इसी वजह से ओएमजी 2 को रिलीज से पहले रिव्यू कमेटी के पास भेज दिया गया है।

बता दें कि अक्षय कुमार के अलावा फिल्म में पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम भी लीड रोल में नजर आने वाले हैं। ओएमजी 2 एक आस्तिक व्यक्ति की कहानी हैं, जो हर स्थिति में भगवान पर अपने विश्वास को बनाए रखता है। ओएमजी 2 को 11 अगस्त 2023 को बड़े पर्दे पर रिलीज किया जाना है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

माधव शर्मा author

माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited