OMG 2 First Review: फिल्म के कायल हुए सदगुरु, अक्षय कुमार की तारीफों के बांधे पूल
OMG 2 First Review: फिल्म की प्राइवेट स्क्रीनिंग की गई जिसमें अक्षय कुमार ने जाने-माने आध्यात्मिक गुरु सद्गुरु को आमंत्रित किया। इस मौके पर सदगुरु ने फिल्म देखी और फिल्म को लेकर अपनी राय भी बताई। सदगुरु ने अपने ट्विटर हैंडल पर फिल्म की तारीफ करते हुए अपना रिव्यू दिया है। आइए इसपर एक नजर डालते हैं।
OMG 2 First Review: अक्षय कुमार ( Akshay Kumar) , पंकज त्रिपाठी ( Pankaj Tripathi) और यामी गौतम ( Yami Gautam) स्टार फिल्म OMG 2 को लेकर लगातार चर्चा जारी है। प्रोडक्शन टीम के साथ-साथ फिल्म की स्टारकास्ट फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रही है। OMG 2 , 11 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी इससे पहले फिल्म की प्राइवेट स्क्रीनिंग की गई जिसमें अक्षय कुमार ने जाने-माने आध्यात्मिक गुरु सद्गुरु( Sadguru) को आमंत्रित किया गया। इस मौके पर सदगुरु ने फिल्म देखी और फिल्म को लेकर अपनी राय भी बताई। सदगुरु ने अपने ट्विटर हैंडल पर फिल्म की तारीफ करते हुए अपना रिव्यू दिया है। आइए इसपर एक नजर डालते हैं।
आध्यात्मिक गुरु सद्गुरु ने अक्षय कुमार की OMG 2 के बारे में अपना रिव्यू शेयर किया। उन्होंने लिखा कि ईशा योग सेंटर में आपका स्वागत है, OMG 2 फिल्म युवाओं को शिक्षा देने का अच्छा काम कर रही है। यदि हम एक ऐसे समाज का निर्माण करना चाहते हैं जो महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान के प्रति संवेदनशील है, आज युवाओं को अपनी शारीरिक जरूरतों को संभालने के बारे में शिक्षित करना सबसे आवश्यक है। अब समय आ गया है कि हमारी शिक्षा प्रणाली हमारे युवाओं को अपने शरीर, दिमाग और भावनाओं को संभालने के लिए सक्षम बनाने पर ध्यान केंद्रित करे। यह फिल्म इसका अच्छा संदेश देती है भारत के युवाओं को यह फिल्म अवश्य देखनी चाहिए।
बता दें कि फिल्म में अक्षय कुमार शिव दूत बने हैं जो अपने भक्त पंकज त्रिपाठी की मदद करते हैं । फिल्म में यामी गौतम एक वकील का किरदार कर रही हैं। यह फिल्म समाज के छिपे मुद्दे को उजागर करती है और एक अच्छा संदेश देती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited