OMG 2 Occupancy Report: धीमी रही अक्षय कुमार की फिल्म की शुरुआत, 'गदर 2' के आगे नहीं मिल रहा भाव!

OMG 2 Occupancy Report: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड मूवी 'ओएमजी 2' रिलीज हो चुकी है। फिल्म की कहानी और कलाकारों की एक्टिंग तो लोगों को बहुत पसंद आ रही है, लेकिन फिल्म की शुरुआत पहले दिन ही धीमी रही। सिनेमाघरों में दर्शकों की मौजूदगी देखकर कहा जा सकता है कि अक्षय कुमार की मूवी को ज्यादा भाव नहीं मिला।

omg 2

OMG 2 Occupancy Report: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम स्टारर 'ओएमजी 2' (OMG 2) रिलीज हो चुकी है। फिल्म यूं तो बीती रात से ही ट्विटर पर छाई हुई थी। लोग मूवी में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) के रोल की जमकर तारीफें कर रहे थे। लेकिन बात अगर ऑक्युपेंसी रिपोर्ट की करें तो अक्षय कुमार की 'ओएमजी 2' की शुरुआत थोड़ी धीमी रही। खासकर सनी देओल की 'गदर 2' के आगे अक्षय कुमार की 'ओएमजी 2' को ज्यादा भाव नहीं मिल रहा है।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की ओएमजी 2 की शुरुआत मल्टीप्लेक्स में तो बेहतर रही, लेकिन सिंगल स्क्रीन्स पर फिल्म को ज्यादा भाव नहीं मिल पाया। सुबह के शोज में 'ओएमजी 2' की ऑक्युपेंसी 25 प्रतिशत दर्ज की गई थी। मल्टीप्लेक्स में अक्षय कुमार की मूवी की ऑक्युपेंसी 25 से 30 प्रतिशत दर्ज हुई। वहीं सिंगल स्क्रीन में ऑक्युपेंसी मात्र 20 प्रतिशत ही रही। बता दें कि अक्षय कुमार की मूवी को सनी देओल की 'गदर 2' और रजनीकांत की 'जेलर' के कारण भी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है।

End Of Feed