OMG 2: 'Gadar 2' और 'Animal' से सीधी टक्कर करेगी Akshay Kumar की मूवी, इस दिन होगी रिलीज

OMG 2 Release Date: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की मच अवेटेड फिल्म ओएमजी 2 (OMG 2) की रिलीज डेट जारी कर दी गई है। फिल्म इसी साल 11 अगस्त 2023 को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है। जिसके बाद ही अब फिल्म का सीधा क्लैश 'सन्नी देओल' की गदर 2 और 'एनिमल' के साथ होने वाला है।

OMG 2 release date

OMG 2 release date

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल
मुख्य बातें
  • अक्षय कुमार की फिल्म OMG 2 की रिलीज डेट सामने आ गीई है।
  • फिल्म का सीधा क्लैश गदर 2 और एनिमल से होने वाला है।
  • फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

OMG 2 Release Date: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की मच अवेटेड फिल्म ओएमजी 2 (OMG 2) की रिलीज डेट जारी कर दी गई है। फिल्म इसी साल 11 अगस्त 2023 को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है। जिसके बाद ही अब फिल्म का सीधा क्लैश 'सन्नी देओल' की गदर 2 और 'एनिमल' के साथ होने वाला है। अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम की फिल्म ओएमजी 2 का फैंस बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। पहले कई मीडिया रिपोर्ट्स सामने आई थीं कि मेकर्स फिल्म को सीधा ओटीटी फ्लेटफॉर्म पर रिलीज करने के बारे में सोच रहे हैं। हालांकि अब बॉलीवुड के खिलाड़ी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर OMG 2 का पोस्टर रिलीज करते हुए मूवी की रिलीज डेट भी जारी कर दी है। फिल्म का पोस्टर भी काफी धमाकेदार लग रहा है।

यह भी पढ़ें- सनी देओल और अमीषा पटेल ने गुरुद्वारे में शूट किया रोमांटिक सीन, मेकर्स के खिलाफ भड़की जनता

'गदर 2' और 'एनिमल' से भिड़ेगी OMG 2

बॉलीवुड एक्टर सन्नी देओल की फिल्म गदर 2, 11 अगस्त को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है। इसी के साथ ही रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना स्टारर 'एनिमल' भी इसी दिन रिलीज होगी। अब अक्षय कुमार की फिल्म OMG 2 के मेकर्स ने भी 11 अगस्त की ही रिलीज डेट चुनी है। जिसके बाद अब तीनों धमाकेदार फिल्मों की बॉक्स ऑफिस पर भिड़ंत होने वाली है। इससे यकीनन तीनों फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर असर देखने को मिल सकता है। फिल्म का पोस्टर रिलीज करते हुए अक्षय कुमार ने लिखा, ' आ रहे हैं हम, आइएगा आप भी, 11 अगस्त सिनेमाघरों में।'

भगवान शिव के अवतार में दिखे अक्षय कुमार

OMG 2 के पोस्टर में अक्षय कुमार भगवान शिव के किरदार में नजर आ रहे हैं। अक्षय कुमार का ये अवतार सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस फिल्म देखने के लिए काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

माधव शर्मा author

माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited