Rekha Birthday: जब रेखा के लिए अमिताभ बच्चन ने की थी एक आदमी से जमकर मारपीट, जानें क्या था पूरा मामला

Rekha Birthday: रेखा और अमिताभ बच्चन की जोड़ी को दर्शक बेहद पसंद करते हैं। दोनों ने कई हिट फिल्में दी थीं तो एक समय पर इनके अफेयर के चर्चे भी खूब थे। यहां जानें कैसे एक आदमी के रेखा को अपशब्द बोलने पर अमिताभ ने उसकी पिटाई कर दी।

Rekha Birthday: बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा रेखा ने, सालों तक अपनी शानदार एक्टिंग और ऑन स्क्रीन प्रेजेंस से हिंदी सिनेमा पर राज किया है। आज रेखा के जन्मदिन पर उनके काम को याद करने के साथ साथ, हमें उनकी जिंदगी के जुड़े वो दिलचस्प किस्से भी याद आ जाते है। जिनमें उनके और अभिनेता अमिताभ बच्चन के बीच दोस्ती और काम से थोड़ा ज्यादा का रिश्ता होने की खबर, सुर्खियों में थी। उनके लव अफेयर की चर्चा लंबे समय तक मेनस्ट्रीम मीडिया में छाई रही थी। यासिर उस्मान द्वारा लिखी गई किताब रेखा – द अनटोल्ड स्टोरी में एक इसी तरह के किस्से का जिक्र है, जो 1977 में हुआ था। जो इस बात का गवाह बना था कि, दोनों के बीच वाकई काम से परे कोई खास रिश्ता है।

ये था वो खास किस्सा

End Of Feed