One Year of Animal: Ranbir Kapoor के साथ दिन-रात एक कर बनाई थी Animal, BTS वीडियो में दिखा Sandeep Vanga Reddy का जुनून
One Year of Animal BTS Video: कल फिल्म के एक साल पूरे होने की खुशी में निर्माताओं ने फिल्म से जुड़ा एक वीडियो साझा किया। रात को एक्स हैंडल पर यह वीडियो अपलोड की जो फैंस के दिल को सुकून देने वाली थी। यहां देखें
One Year of Animal BTS Video
One Year of Animal BTS Video: बॉलीवुड की सबसे धमाकेदार फिल्मों में से एक रणबीर कपूर( Ranbir Kapoor) की फिल्म एनिमल( Animal) को बीती रात पूरा एक साल हो गया है। साल 2023 दिसंबर में रिलीज हुई इस फिल्म ने छप्परफाड़ कमाई की थी। फिल्म के म्यूजिक से लेकर सीन्स तक हर चीज फैंस का ध्यान खींचने में नंबर वन रही थी। इस फिल्म का असर इतना ज्यादा पड़ा था कि आज भी फैंस इसके बारे में बात करना पसंद करते हैं। वहीं फिल्म के एक साल पूरे होने की खुशी में एनिमल की स्टार टीम ने अपने-अपने अंदाज में जश्न मनाया। एक तरह जहां तृप्ति डिमरी ने सेट की बीटीएस तस्वीरें साझा की वहीं निर्माता कंपनी ने एक मजेदार वीडियो साझा की है।
संदीप वांगा रेड्डी( Sandeep Vanga Reddy) की फिल्म एनिमल ( Animal) जबरदस्त एक्शन से भरी हुई थी, फिल्म का एक-एक सीन धमाके के साथ नजर आ रहा था। कल फिल्म के एक साल पूरे होने की खुशी में निर्माताओं ने फिल्म से जुड़ा एक वीडियो साझा किया। रात को एक्स हैंडल पर यह वीडियो अपलोड की जो फैंस के दिल को सुकून देने वाली थी, वीडियो में फिल्म के हर सीन को कितनी मेहनत, कितने सोच-विचार और कितनी तैयारी के साथ बनाया गया है ये सब दिखाया गया है। वीडियो की शुरुआत में देख सकते हैं कि रणबीर कपूर एक्शन सीन शूट करते वक्त कितने थके हुए नजर आ रहे हैं। वहीं संदीप वांगा रेड्डी अपनी पूरी टीम को निर्देशित करते नजर आ रहे हैं। वह तृप्ति डिमरी से बात करते हैं और रश्मिका मंदाना को भी सीन समझाते दिखाई दे रहे हैं।
बताते चले कि फिल्म का दूसरा पार्ट भी जल्द रिलीज किया जाएगा। जैसा कि अनिमल के अंत में दिखाया गया था कि फिल्म का दूसरा पार्ट 'एनिमल पार्क' आएगा। हालांकि इसकी रिलीज डेट कोई अता-पता नहीं चला है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें
कन्नड टीवी एक्ट्रेस Shobitha Shivanna ने की आत्महत्या, 30 साल की उम्र में कहा दुनिया को अलविदा
Danube Properties Filmfare OTT Awards 2024: 10 अवॉर्ड्स के साथ दिलजीत 'चमकीला' के नाम रही शाम, 'हीरामंडी' ने भी झोली भरकर बटोरे अवॉर्ड
अर्जुन प्रताप बजवा संग फिर उड़ीं सारा अली खान के अफेयर की अफवाह !! वेकेशन फोटोज ने खोल दी पोल
विवेक ओबेरॉय की तारीफ कर Kavita Kaushik ने कसा सलमान खान पर तंज? कहा 'हमें स्वैग, दादागिरी और रोस्टिंग..'
Danube Properties Filmfare OTT Awards 2024 Winners List: दिलजीत दोसांझ के हाथ लगी बेस्ट एक्टर की ट्रॉफी, 'हीरामंडी' ने भी जीता अवॉर्ड, देखें पूरी विनर लिस्ट
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited