One Year of Animal: Ranbir Kapoor के साथ दिन-रात एक कर बनाई थी Animal, BTS वीडियो में दिखा Sandeep Vanga Reddy का जुनून

One Year of Animal BTS Video: कल फिल्म के एक साल पूरे होने की खुशी में निर्माताओं ने फिल्म से जुड़ा एक वीडियो साझा किया। रात को एक्स हैंडल पर यह वीडियो अपलोड की जो फैंस के दिल को सुकून देने वाली थी। यहां देखें

One Year of Animal BTS Video

One Year of Animal BTS Video: बॉलीवुड की सबसे धमाकेदार फिल्मों में से एक रणबीर कपूर( Ranbir Kapoor) की फिल्म एनिमल( Animal) को बीती रात पूरा एक साल हो गया है। साल 2023 दिसंबर में रिलीज हुई इस फिल्म ने छप्परफाड़ कमाई की थी। फिल्म के म्यूजिक से लेकर सीन्स तक हर चीज फैंस का ध्यान खींचने में नंबर वन रही थी। इस फिल्म का असर इतना ज्यादा पड़ा था कि आज भी फैंस इसके बारे में बात करना पसंद करते हैं। वहीं फिल्म के एक साल पूरे होने की खुशी में एनिमल की स्टार टीम ने अपने-अपने अंदाज में जश्न मनाया। एक तरह जहां तृप्ति डिमरी ने सेट की बीटीएस तस्वीरें साझा की वहीं निर्माता कंपनी ने एक मजेदार वीडियो साझा की है।

संदीप वांगा रेड्डी( Sandeep Vanga Reddy) की फिल्म एनिमल ( Animal) जबरदस्त एक्शन से भरी हुई थी, फिल्म का एक-एक सीन धमाके के साथ नजर आ रहा था। कल फिल्म के एक साल पूरे होने की खुशी में निर्माताओं ने फिल्म से जुड़ा एक वीडियो साझा किया। रात को एक्स हैंडल पर यह वीडियो अपलोड की जो फैंस के दिल को सुकून देने वाली थी, वीडियो में फिल्म के हर सीन को कितनी मेहनत, कितने सोच-विचार और कितनी तैयारी के साथ बनाया गया है ये सब दिखाया गया है। वीडियो की शुरुआत में देख सकते हैं कि रणबीर कपूर एक्शन सीन शूट करते वक्त कितने थके हुए नजर आ रहे हैं। वहीं संदीप वांगा रेड्डी अपनी पूरी टीम को निर्देशित करते नजर आ रहे हैं। वह तृप्ति डिमरी से बात करते हैं और रश्मिका मंदाना को भी सीन समझाते दिखाई दे रहे हैं।

बताते चले कि फिल्म का दूसरा पार्ट भी जल्द रिलीज किया जाएगा। जैसा कि अनिमल के अंत में दिखाया गया था कि फिल्म का दूसरा पार्ट 'एनिमल पार्क' आएगा। हालांकि इसकी रिलीज डेट कोई अता-पता नहीं चला है।

End Of Feed