Oppenheimer Box Office Collection: ओपेनहाइमर ने बॉक्स ऑफिस पर की धमाकेदार कमाई, जानें दूसरे दिन का कलेक्शन
Oppenheimer Box Office Collection: क्रिस्टोफर नोलन (Christopher Nolan) की फिल्म ओपेनहाइमर का क्रेज दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है। सिनेमाघरों में सभी शोज हाउसफुल जा रहे हैं। फिल्म ने ओपनिंग डे पर बंपर ओपनिंग की थी। आइए जानते हैं फिल्म ने दूसरे दिन कितने करोड़ का बिजनेस किया।
Oppenheimer Box Office Collection (credit pic: instagram)
Oppenheimer Box Office Collection: क्रिस्टोफर नोलन (Christopher Nolan) की फिल्म ओपेनहाइमर को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। निर्देशक नोलन ने अपनी फिल्म के जरिए दर्शकों को अलग दुनिया दिखाई है। इस फिल्म का क्रेज दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है। रिलीज से पहले ही ओपेनहाइमर को लेकर हाइप बनी हुई थी। ओपनेहाइमर में सिलियन मर्फीस, रॉबर्ट डाउनी जूनियर, एमिली ब्लंट, मैट डैमन और रामी मालेक समेत कई कलाकारों ने मुख्य भूमिका निभाई है। फिल्म को पहले दिन बंपर ओपनिंग मिली थी। आइए जानते हैं ओपेनहाइमर का दूसरे दिन का कलेक्शन कितना रहा?संबंधित खबरें
ये भी पढ़ें- आदित्य रॉय कपूर संग लॉन्ग ड्राइव पर निकलीं अनन्या पांडे, पैपराजी को देखते ही छिपाया मुंहसंबंधित खबरें
ओपेनहाइमर ने 2 दिन बॉक्स ऑफिस पर 17 करोड़ की कमाई की है। Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, ओपेनहाइमर ने भारत में पहले दिन 14.50 करोड़ का बिजनेस किया था। फिल्म ने हिंदी वर्जन में 1.75 करोड़ और अंग्रेजी में 12.75 करोड़ का बिजनेस किया है। फिल्म ने कुल मिलाकर 31.50 करोड़ का बिजनेस किया है।संबंधित खबरें
ओपेनहाइमर वैज्ञानिक रॉबर्ट जे ओपेनहाइमर के जीवन पर आधारित है। फिल्म में उनकी जिंदगी और काम को दिखाया गया है। ओपेनहाइमर ने वर्ल्ड वॉर 2 में परमाणु बम की खोज की थी। ओपेनहाइमर के साथ हालीवुड फिल्म बॉर्बी भी रिलीज हुई है। ओपेनहाइमर ने मिशन इंपॉसिबल 7 को पीछे छोड़ दिया है। ये भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक बन गई है। क्रिस्टोफर नोलन ने ओपेनहाइमर से पहले डेनकर्क, टेनेट जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
प्रियंका झा author
मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं।...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited