Orry ने Palak Tiwari के साथ वायरल चैट पर दिया बयान, कहा-उसने बहुत बड़ी गलती की ......
Orry react on viral chat with Palak Tiwari : ओरी ने आज पोस्ट करते हुए कहा नए पोस्ट में ओरी ने पलक के साथ उनकी चैट वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर मचे बवाल पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, ''कोई यह क्यों नहीं पूछ रहा कि वह किस बात के लिए माफी मांग रही है..?
Orry react on viral chat with Palak Tiwari
Orry react on viral chat with Palak Tiwari : सोशल मीडिया स्टार और सेलिब्रिटी फ्रेंड ओरी ( Orhan Awatramani) और बॉलीवुड एक्ट्रेस पलक तिवारी( Palak Tiwari) इन दिनों मुसबीत में पड़ते नजर आ रहे हैं। बीते दिन ऑरी और पलक की एक व्हाट्सएप चैट देखने को मिली थी जिसमें ओरी पलक को मिडिल फिंगर दिखा रहे हैं। इस फोटो के बाद सोशल मीडिया पर हंगामा उतार गया और ट्रोलर्स ने ओरी को ट्रोल करना शुरू कर दिया। यह बात इतनी ज्यादा बढ़ गई कि अब ओरी ने खुद इस पर सफाई दी है। आइए आपको बताते हैं ओरी ने क्या कहासंबंधित खबरें
ओरी (Orry) ने आज पोस्ट करते हुए कहा नए पोस्ट में ओरी ने पलक के साथ उनकी चैट वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर मचे बवाल पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, ''कोई यह क्यों नहीं पूछ रहा कि वह किस बात के लिए माफी मांग रही है..? इसके बारे में सोचो ? आप उसकी माफी को खुशी से स्वीकार न करने के लिए मुझे डांट रहे हैं? लेकिन वह स्पष्ट रूप से उस किसी गलती के लिए माफी मांग रही है जो उसने गलत किया था... इतना गलत कि किसी तीसरे पक्ष को इसमें शामिल होना पड़ा और उसे इसे सही ढंग से दिखाना पड़ा।' उन्होंने यह भी कहा, “क्या आपको लगता है कि 1) वह माफी मांगेगी 2) मैं इसे इस तरह से बताऊंगा 3) अन्य लोग उसे माफी मांगने के लिए कहेंगे। यदि वह किसी कार्य में बहुत-बहुत गलत नहीं होती और एक सीमा पार नहीं करती? मेरे सभी विभागों में मित्र हैं.. कृपया मेरी मित्र सूची की जाँच करें, यह युवा पीढ़ी के अभिनेताओं से भी आगे जाती है.. और मैंने कभी भी इस तरह का व्यवहार नहीं किया है क्योंकि मैंने पहले कभी किसी से ऐसी बकवास नहीं सुनी है।संबंधित खबरें
बता दें कि यह सारा मामला तब शुरू हुआ जब ओरी और पलक के बीच एक व्हाट्सएप चैट वायरल हो गई। जिस पर ओरी ने उसे मिडिल फिंगर इमोटिकॉन के साथ जवाब दिया। संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
अर्चना वशिष्ठ author
अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited