'द एलीफेंट व्हिस्परर्स' ने जीता ऑस्कर, अवॉर्ड लेते हुए खुशी से झूमीं गुनीत मोंगा
Guneet Monga on the elephant whisperers wins at oscars 2023: डॉक्यूमेंट्री 'द एलीफेंट व्हिस्परर्स' ने भी इतिहास रच दिया है। गुनीत मोंगा ने ऑस्कर जीतने की खुशी जाहिर करते हुए लिखा- 'आज की रात ऐतिहासिक है। क्योंकि ये किसी इंडियन प्रोडक्शन के लिए अब तक का पहला ऑस्कर है। थैंक यू मॉम-डैड, गुरुजी शुक्राना।'
the elephant whisperers wins at
'द एलीफेंट व्हिस्परर्स' को ऑस्कर अवॉर्ड मिलने के बाद से सभी खुशी से झूम रहे हैं। ये किसी भारतीय प्रोडक्शन के लिए पहला ऑस्कर है। इसी खुशी के मौके पर गुनीत मोंगा ने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर की है। गुनीत मोंगा के सोशल मीडिया पोस्ट करते हुए उन्हें सेलेब्स और फैंस द्वारा जमकर बधाइयां मिलनी शुरू हो गई हैं।
गुनीत मोंगा ने ऑस्कर जीतने की खुशी जाहिर करते हुए लिखा- 'आज की रात ऐतिहासिक है। क्योंकि ये किसी इंडियन प्रोडक्शन के लिए अब तक का पहला ऑस्कर है। थैंक यू मॉम-डैड, गुरुजी शुक्राना। इस कहानी को लाने के लिए कार्तिकी, देखने वाली सभी महिलाओं को... दो महिलाओं ने कर दिखाया। मैं अभी भी कांप रही हूं।'
आपको बताते चलें गुनीत मोंगा की डॉक्यूमेंट्री 'द एलीफेंटव्हिस्परर्स' को कार्तिकी गोंसालविज ने निर्देशित किया है। साथ ही वहीं गुनीत मोंगा ने इसे प्रोड्यूस किया है। फिल्म की कहानी बेहद इमोशनल कर देने वाली है। इसमें एक बेबी एलीफेंट और एक कपल की कहानी दिखाई गई है। जो कि नेटफ्लिक्स पर अवेलेबल है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारित...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited