Oscars 2024: मलयालम फिल्म '2018' को इंडिया की ओर ऑस्कर में मिली धमाकेदार एंट्री
2018 Enter in Oscars 2024: मलयालम फिल्म इंडस्ट्री अब धीरे-धीरे आगे की ओर बढ़ रही है। ताजा मिल रही जानकारी के मुताबिक लयालम इंडस्ट्री में बनी फिल्म '2018' की इंडिया की ओर से साल 2024 में होने जा रहे 96वें ऑस्कर्स अवॉर्ड्स ( 96th Oscars Awards) में ऑफिशियल एंट्री हो गई है।
Malayalam Movie 2018
2018 Enter in Oscars 2024: मलयालम फिल्म इंडस्ट्री से एक अच्छी खबर सामने आ रही है। आज मलयालम फिल्म इंडस्ट्री ने एक बड़ी उपलब्धि प्राप्त की है। मॉलीवुड फिल्म प्रेमियों के लिए आज गर्व का दिन है। मलयालम इंडस्ट्री में बनी फिल्म '2018' की 96वें अकादमी पुरस्कार में भारत की ओर से ऑफिशियल एंट्री हुई है। इस फिल्म को '2018: एवरीवन इज ए हीरो' के नाम से भी जाना जाता है। ईटाइम्स से टीपी अग्रवाल ने इस खबर की पुष्टि की है। इस खबर के बाद '2018' के मेकर्स के बीच खुशी की लहर दौड़ पड़ी है
सूत्रों के अनुसार फिल्म को केवल इसलिए चुना गया है क्योंकि यह एक वैश्विक मुद्दे से संबंधित है। यह फिल्म 2018 में केरल में आई भीषण बाढ़ पर प्रकाश डालती है, जिसने राज्य में तबाही मचाई थी। इस फिल्म का निर्देशन जूड एंथनी जोसेफ ने किया था। जूड ने अखिल पी. धर्मजन के साथ मिलकर इसका स्क्रीनप्ले भी लिखा। इस फिल्म में टोविनो थॉमस, कुंचाको बोबन, आसिफ अली, विनीत श्रीनिवासन, नारायण और लाल सहित कई एक्टर्स ने अहम किरदार निभाए थे। फिल्म में और भी कई सपोर्टिंग एक्टर्स भी हैं, जिनके काम की काफी तारीफ की गई।
'2018' को ऑस्कर में भेजने का निर्णय अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारतीय सिनेमा की बढ़ती पहचान को दर्शाता है। इस फिल्म में महत्वपूर्ण वैश्विक सब्जेक्ट्स को दिखाया गया है। '2018' साल 2024 में ऑस्कर में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए तैयार है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी खासी कमाई की थी। फिल्म को अच्छे रिव्यू मिले थे। बताते चलें साल 2024 में 10 मार्च से 96वें ऑस्कर्स अवॉर्ड्स ( 96th Oscars Awards) का आयोजन किया जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर रहा हूं। ...और देखें
जावेद अख्तर के जन्मदिन पर बैठी संगीत की महफ़िल, आमिर खान और फरहान अख्तर ने गाया 'दिल चाहता है'
उर्वशी रौतेला ने डिलीट की सैफ अली खान से मांगी हुई माफी, पेड पीआर पर अचानक भड़की एक्ट्रेस
सैफ अली खान पर एक के बाद एक वार करता चला गया हमलावर, डर के मारे जेह को लेकर करिश्मा के घर चली गई करीना कपूर
Tanu Weds Manu 3 को लेकर R Madhavan ने दिया शॉकिंग रिएक्शन, बोले- 'शायद मुझे नहीं लेना होगा...'
Game Changer Box Office Collection: 8वें दिन पानी मांग गई राम चरण की फिल्म, 3 करोड़ से कम किया कलेक्शन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited