OTT की 'सरला भाभी' की हॉटनेस के हैं लाखों दीवाने, पर्दे पर कर चुकी हैं बोल्डनेस की हद पार

राजसी वर्मा (Rajsi Verma) जिन्हें सरला भाभी के नाम से जाना जाता है। वह पर्दे पर बोल्‍डनेस की सारी सीमाएं लांघ चुकी हैं।

मुख्य बातें
  • कई अदाकाराओं ने तो ओटीटी पर बोल्डनेस का ऐसा जादू चलाया कि आज फैंस उनके दीवाने हैं।
  • इन्हीं में से एक हैं राजसी वर्मा (Rajsi Verma) जिन्हें सरला भाभी के नाम से जाना जाता है।
  • उससे पहले वह 2018 में विक्रम भट्ट की वेब सीरीज 'तंत्र' में भी नजर आई थीं।

    ओटीटी की दुनिया ने तमाम छोटे-बड़े एक्‍टर्स को अपना हुनर दिखाने का मौका दिया है। कई अदाकाराओं ने तो ओटीटी पर बोल्डनेस का ऐसा जादू चलाया कि आज फैंस उनके दीवाने हैं। इन्हीं में से एक हैं राजसी वर्मा (Rajsi Verma) जिन्हें सरला भाभी के नाम से जाना जाता है। वह पर्दे पर बोल्‍डनेस की सारी सीमाएं लांघ चुकी हैं।

    मुंबई में पैदा हुई और पली-बढ़ी राजसी वर्मा साल 2016 में वह फिल्‍म 'बेइमान लव' में भी नजर आई थीं। वह स्टार प्लस के पॉपुलर शो 'दीया और बात हम' (Diya Aur Baati Hum) में काम कर चुकी हैं। वह रियल लाइफ में भी काफी बोल्ड हैं और अपनी हॉट तस्वीरों से इंटरनेट पर तहलका मचाती रहती हैं। उनका इंस्टाग्राम अकाउंट दिलकश तस्वीरों से भरा हुआ है।

    End Of Feed