The Legend of Maula Jatt: भारत में नहीं रिलीज होगी पाकिस्तानी ब्लॉकबस्ट मौला जट्ट फिल्म, यह है वजह

The Legend of Maula Jatt Will Not Release In India: पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान स्टारर फिल्म द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट भारत में नहीं रिलीज होगी। यह फिल्म 30 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन सेंसर बोर्ड ने इस पर रोक लगा दी है।

fawad Khan
The Legend of Maula Jatt Will Not Release In India: पाकिस्तानी ब्लॉकबस्टर फिल्म द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट भारत में नहीं रिलीज होगी। यह फिल्म भारत में 30 दिसंबर को रिलीज होने के लिए तैयार थी, लेकिन सेंसर बोर्ड ने अब इसकी रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया है। इस फिल्म में पाकिस्तानी स्टार फवाद खान ( Fawad Khan) लीड रोल में हैं। फिल्म ने सिर्फ पाकिस्तान में ही 200 करोड़ रुपए कमाए हैं। हालांकि इसकी रिलीज पर रोक क्यों लगी इसके कारणों का पता नहीं चल पाया है।
वहीं फिल्म को लेकर भारत में महाराष्ट्र नव निर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे की पार्टी के लोगों ने भी विरोध किया था। सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट कर उन्होंने लिखा था- पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की फिल्म द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट को हमारे भारत में रिलीज करने की प्लानिंग हो रही है। एक इंडियन कंपनी इस फिल्म को भारत देश में रिलीज करने की प्लानिंग कर रही है, यह बेहद ही खराब बात है। राज साहब के आदेश के बाद हम इस फिल्म को कभी भी कहीं भी अपने देश के किसी भी हिस्से में रिलीज नहीं होने देंगे।
पूरे दुनिया में 10 मिलयन की कमाई की
End Of Feed