Ibrahim Ali Khan को डेट करने की खबरों पर Palak Tiwari के पिता Raja Choudhary ने कहा, 'ऐसे समय में बच्चों को...'

Raja Choudhary on Palak Tiwari Dating News: बीते कई दिनों से पलक तिवारी और इब्राहिम अली खान के डेटिंग की खबरें चर्चा में बनी हुई हैं। बेटी पलक की डेटिंग की अफवाहों पर अब पिता राजा चौधरी ने बड़ा रिएक्शन दिया है। उन्होंने कहा कि बच्चों को अब निर्णय लेने की पॉवर है।

Raja Choudhary, Palak Tiwari and Ibrahim Ali Khan

Raja Choudhary on Palak Tiwari Dating News: टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी (Palak Tiwari) अपनी पर्सनल के चलते चर्चा में बनी हुई हैं। कुछ दिनों पहले पलक तिवारी को सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान के साथ पोस्ट किया गया था। दोनों को साथ में स्पॉट किए जाने के बाद इनके रिलेशनशिप में होने की अफवाहें सामने आने लगीं। ऐसे में अब पलक तिवारी की डेटिंग की अफवाहों पर उनके पिता राजा चौधरी (Raja Choudhary) का बड़ा रिएक्शन आया है। राजा चौधरी ने कहा कि अगर बेटी खुश हैं तो मैं खुश हूं।

संबंधित खबरें

श्वेता तिवारी के एक्स-हस्बैंड और पलक तिवारी के पिता राजा चौधरी ने टेली चक्कर से बात करते हुए बेटी की डेटिंग की अफवाहों पर कमेंट्स करने से इनकार कर दिया। राजा चौधरी ने आगे कहा, 'इस टाइम पर बाचों को डिसिशन अपना लेने की पॉवर आ जाती है।' उन्होंने यह भी कहा कि मेरी बेटी की खुशी में ही मेरी खुशी है।

संबंधित खबरें

बता दें राजा चौधरी ने श्वेता तिवारी से साल 1998 में शादी की थी। दोनों ने साल 2007 में एक-दूसरे से तलाक ले लिया था। श्वेता तिवारी ने राजा चौधरी पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था। साल 2021 में राजा चौधरी की मुलाकात बेटी पलक से हुई थी। लगभग 13 सालों के बाद दोनों मिले थे। राजा चौधरी ने बेटी पलक के साथ सेल्फी भी शेयर की थी। वहीं दूसरी ओर पलक तिवारी ने फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' से बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखा है

संबंधित खबरें
End Of Feed