पलक तिवारी को पैपराजी ने कहा अनन्या पांडे, गुस्से में लाल-पीली हो गई श्वेता तिवारी की बेटी
Palak Tiwari Spotted: हाल ही में पलक तिवारी को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया जहां वह जल्दबाजी में नजर आई। पैपराजी ने उन्हें अनन्या पांडे कहकर बुलाया तो एक्ट्रेस चिड़चिड़ी हो गई। पलक तिवारी का ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। यह एक मस्ती मजाक का माहौल था जिसे कैमरे में कैद किया गया।

Palak Tiwari Spotted
Palak Tiwari Spotted: स्टारकिड पलक तिवारी( Palak Tiwari) जल्द ही फिल्म भूतनी में नजर आने वाली है। संजय दत्त ( Sanjay Dutt) के साथ पलक तिवारी इस हॉरर-कॉमेडी फिल्म का हिस्सा बनने वाली है। हाल ही में एक्ट्रेस को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। जब पैपराजी ने उन्हें फोटो लेने के लिए रोका तो वह आगे चल पड़ी। जल्दी में दिखी एक्ट्रेस को पैपराजी ने अनन्या पांडे( Ananya Pandey) कह दिया। इसके बाद पलक तिवारी ने कुछ ऐसा रिएक्शन दिया कि जमकर वायरल हो रहा है।
अभिनेत्री श्वेता तिवारी( Shweta Tiwari) की बेटी पलक तिवारी( Palak Tiwari) अक्सर लाइमलाइट में बनी रहती है। एक्ट्रेस के लाखों फैंस हैं जो उन्हें बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेताब हैं, जल्द ही वह फिल्म भूतनी( Bhootni) में नजर भी आने वाली है। कल शाम को जब उन्हें एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया तो वह जल्दी में थी। मीडिया फोटोग्राफर ने पलक तिवारी को रुकने के लिए कहा तभी वह आगे जाने लगी, पीछे से आवाज आई कि आपको पलक तिवारी कहें या अनन्या पांडे, तभी पलक ने चिड़ते हुए कहा कि आप हर बार ऐसा क्यों करते हैं। तभी वह आगे जाने लगी। हालांकि यह एक मस्ती मजाक का माहौल था जिसे कैमरे में कैद किया गया।
बात करें पलक तिवारी की फिल्म भूतनी का तो यह एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म है जिसका ट्रेलर आज रिलीज होने वाला है। फिल्म में संजय दत्त, मौनी रॉय, सनी सिंह और पलक तिवारी मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। इससे पहले पलक तिवारी सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान में नजर आई थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें

Arti Singh ने प्रेग्नेंसी रुमर्स का किया खंडन, कहा 'कृष्णा भैया की मामा बनने की इच्छा पूरी...'

कार्तिक आर्यन ने फुकरे डायरेक्टर संग मिलाया हाथ!! करण जौहर करेंगे प्रोड्यूस

गंदे इशारे करने वाले लोगों पर भड़कीं Akshara Singh, मंच पर खड़े होकर बोलीं 'कुत्ते भौंकते हैं...'

Shraddha Arya ने दिखाई जुड़वा बच्चों की पहली झलक, जन्म के 4 महीने बाद रिवील किए नाम

पुष्पा 2 की बम्पर सफलता के बाद नाम बदलेंगे अल्लू अर्जुन!! ज्योतिषी की सलाह पर करेंगे 2 बड़े बदलाव
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited