पलक तिवारी को पैपराजी ने कहा अनन्या पांडे, गुस्से में लाल-पीली हो गई श्वेता तिवारी की बेटी
Palak Tiwari Spotted: हाल ही में पलक तिवारी को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया जहां वह जल्दबाजी में नजर आई। पैपराजी ने उन्हें अनन्या पांडे कहकर बुलाया तो एक्ट्रेस चिड़चिड़ी हो गई। पलक तिवारी का ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। यह एक मस्ती मजाक का माहौल था जिसे कैमरे में कैद किया गया।



Palak Tiwari Spotted: स्टारकिड पलक तिवारी( Palak Tiwari) जल्द ही फिल्म भूतनी में नजर आने वाली है। संजय दत्त ( Sanjay Dutt) के साथ पलक तिवारी इस हॉरर-कॉमेडी फिल्म का हिस्सा बनने वाली है। हाल ही में एक्ट्रेस को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। जब पैपराजी ने उन्हें फोटो लेने के लिए रोका तो वह आगे चल पड़ी। जल्दी में दिखी एक्ट्रेस को पैपराजी ने अनन्या पांडे( Ananya Pandey) कह दिया। इसके बाद पलक तिवारी ने कुछ ऐसा रिएक्शन दिया कि जमकर वायरल हो रहा है।
अभिनेत्री श्वेता तिवारी( Shweta Tiwari) की बेटी पलक तिवारी( Palak Tiwari) अक्सर लाइमलाइट में बनी रहती है। एक्ट्रेस के लाखों फैंस हैं जो उन्हें बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेताब हैं, जल्द ही वह फिल्म भूतनी( Bhootni) में नजर भी आने वाली है। कल शाम को जब उन्हें एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया तो वह जल्दी में थी। मीडिया फोटोग्राफर ने पलक तिवारी को रुकने के लिए कहा तभी वह आगे जाने लगी, पीछे से आवाज आई कि आपको पलक तिवारी कहें या अनन्या पांडे, तभी पलक ने चिड़ते हुए कहा कि आप हर बार ऐसा क्यों करते हैं। तभी वह आगे जाने लगी। हालांकि यह एक मस्ती मजाक का माहौल था जिसे कैमरे में कैद किया गया।
बात करें पलक तिवारी की फिल्म भूतनी का तो यह एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म है जिसका ट्रेलर आज रिलीज होने वाला है। फिल्म में संजय दत्त, मौनी रॉय, सनी सिंह और पलक तिवारी मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। इससे पहले पलक तिवारी सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान में नजर आई थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्...और देखें
Manoj Kumar Last Rites News LIVE: मनोज कुमार हुए पंचतत्व में विलीन, बुरी तरह टूटी पत्नी शशि गोस्वामी
'गरीब लोगों को नीचा दिखाना,1500 रुपये के लिए झड़गा', कॉलेज में पढ़ने वालों ने बताया शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत है घमंडी
Mangal Lakshmi: 'अनुपमा' के नक्शे कदम पर चल पैरेलल लीड ले आए मेकर्स, इस TV एक्टर के साथ संवारेंगे मंगल की जिंदगी
रूमर्ड बॉयफ्रेंड अगस्त्या नंदा और बेस्ट फ्रेंड नव्या नंदा के साथ डिनर डेट पर गई सुहाना खान, फ्राइडे नाइट की एन्जॉय
Khatron Ke Khiladi 15: तो इस दिन TV पर दस्तक देगा रोहित शेट्टी शो, चर्चित चेहरों के साथ TRP में मचाएगा तूफान
April 2025 Guide: रोमांच से भर जाएगा अप्रैल महीना, घूमने-फिरने के साथ इन जगहों को करें एक्सप्लोर
'गरीब लोगों को नीचा दिखाना,1500 रुपये के लिए झड़गा', कॉलेज में पढ़ने वालों ने बताया शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत है घमंडी
Mangal Lakshmi: 'अनुपमा' के नक्शे कदम पर चल पैरेलल लीड ले आए मेकर्स, इस TV एक्टर के साथ संवारेंगे मंगल की जिंदगी
नवरात्रि का व्रत खोलने से पहले जरूर रखें इन बातों का ध्यान, वरना सेहत पर आ सकती है मुसीबत
UP में वक्फ बोर्ड के पास 1,24,720 संपत्तियां; संभल की 1150 सरकारी संपत्तियों पर ठोका दावा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited