Pankaj Tripathi: अभिनेता पंकज त्रिपाठी को चुनाव आयोग ने दी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी, बनाया निर्वाचन आयोग का ‘नेशनल आइकन'

Bollywood Actor Pankaj Pankaj Tripathi: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता पंकज त्रिपाठी को चुनाव आयोग ने ‘नेशनल आइकल’ के सम्मान से नवाजा है। इसके साथ ही पंकज त्रिपाठी को मतदाता के लिए युवाओं को प्रेरित करने की भी जिम्मेदारी दी है।

बॉलीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी

मुख्य बातें
  • चुनाव आयोग ने पंकज त्रिपाठी को बनाया ‘नेशनल आइकल’
  • दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान यह घोषणा की गई है।
  • पंकज, मिर्जापुर और क्रिमिनल जस्टिस जैसी वेब सीरीज में काम कर चुके हैं।

Pankaj Tripathi: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता पंकज त्रिपाठी (Bollywood Actor Pankaj Tripathi) को दिल्ली में एक कार्यक्रम में भारत निर्वाचन आयोग का 'नेशनल आइकन' (Nation Icon) बनाया गया है। अभिनेता को मतदाताओं के बीच जागरूकता फैलाने में ईसीआई की मदद करने के लिए इस सम्मान से नवाजा गया है। मुख्य चुनाव आयुक्त ने दिल्ली में पंकज त्रिपाठी की मौजूदगी में इस बात की घोषणा की है।

संबंधित खबरें

पंकज त्रिपाठी जो मिर्जापुर (Mirzapur), सेक्रेड गेम्स (Sacred Games) , मिमी (Mimmi) और न्यूटन (Newton) जैसी फिल्मों और शो में अपने काम के लिए जाने जाते हैं, पहले से ही ECI के लिए एक स्टेट आइकन थे। अभिनेता की तारीफ करते हुए, सीईसी राजीव कुमार ने कहा कि उन्हें राष्ट्रीय आइकन बनाने का निर्णय देश भर में व्यापक अपील और उनकी व्यक्तित्व को ध्यान में रखते हुए किया गया था।

संबंधित खबरें

पंकज त्रिपाठी ने अपने पहले वोट को याद किया

संबंधित खबरें
End Of Feed