Pankaj Tripathi ने पंचायत फेम विधायक जी को दिया करारा जवाब, बोले- मैंने अपने संघर्ष को ग्लैमराइज नहीं किया

पंचायत फेम विधायक जी उर्फ पंकज झा (Pankaj Jha) ने अपने इंटरव्यू में कहा था मुझे संघर्ष शब्द पसंद नहीं है। एक्टर ने पंकज त्रिपाठी पर कटाक्ष करते हुए कहा था क्यों सेलेब्स इस शब्द को इतना ग्लैमराइज करते हैं। अब इस बयान पर पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) ने अपना रिएक्शन दिया है।

Pankaj Jha and Pankaj Tripathi (credit pic: Instagram)

पंकज त्रिपाठी इन दिनों अपनी मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज मिर्जापुर 3 को लेकर चर्चा में हैं। 5 जुलाई को ये सीरीज अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम होगी। एक्टर एक बार फिर दर्शकों को कालीन भैया के रोल में नजर आने वाले हैं। पंचायत फेम पंकज झा ने अपने इंटरव्यू में कहा था कि मुझे संघर्ष शब्द पंंसद नहीं है। लोग अपने संघर्ष को ग्लैमराइज करने की कोशिश क्यों करते हैं। उन्होंने इस दौरान पंकज त्रिपाठी की जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने बताया था कि एक होटल में वो काम कर रहे थे वहां मनोज वाजपेयी मेहमान बनकर आए थे और अपनी चप्पल भूल गए थे। अब पंकज त्रिपाठी ने इसका जवाब दिया है।

पकंज त्रिपाठी ने कहा, मैंने कभी अपने संघर्ष को ग्लैमराइज नहीं किया है। हां, मैंने ये जरूर कहा था कि मेरी पत्नी काम करती थीं और मैं काम की तलाश करता था। मैंने कभी भी संघर्ष की कहानी के जरिए लोगों की सहानुभूति नहीं ली। कुछ लोग आपकी कहानी से प्रेरित होते हैं। कुछ लोगों को कोई मतलब नहीं है। हर किसी का जीवन जीने का अपना ढंग है।

End Of Feed