होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

'सफलता सिर नहीं चढ़नी चाहिए '.......Stree 2 की सक्सेस पर Pankaj Tripathi ने दिया बयान, लोगों ने कहा- किसे कह रहे हो......

Pankaj Tripathi on Stree 2 Success: ​​​​​अभिनेता ने आगे कहा कि फिल्म के पहले पार्ट को देखने के बाद दर्शकों को जो खुशी मिली थी, उसने पहले हफ्ते में ही दर्शकों को सीक्वल देखने के लिए थिएटर तक लाने में बहुत बड़ी भूमिका निभाई है। पंकज ने लंबे समय बाद स्त्री 2 के बारे में बात की है, आइए बताते हैं उन्होंने क्या कहा।

Pankaj Tripathi on Stree 2 SuccessPankaj Tripathi on Stree 2 SuccessPankaj Tripathi on Stree 2 Success
Pankaj Tripathi on Stree 2 Success

Pankaj Tripathi on Stree 2 Success: बॉलीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी( Pankaj Tripathi) आखिरी बार हिट फिल्म स्त्री 2( Stree 2) में नजर आए थे। पंकज त्रिपाठी को फिल्म के लिए खूब सरहाना मिली थी। अब एक्टर ने स्त्री 2 की सफलता पर अपनी राय रखी । उन्होंने दर्शकों का धन्यवाद किया और कहा कि सफलता आपके सिर चढ़कर नहीं बोलनी चाहिए। हालांकि उन्होंने मेकर्स और फिल्म के कलाकारों की भी तारीफ की। पंकज ने लंबे समय बाद स्त्री 2 के बारे में बात की है, आइए बताते हैं उन्होंने क्या कहा।

स्त्री 2 की सफलता पर क्या बोले पंकज त्रिपाठी

पंकज त्रिपाठी ( Pankaj Tripathi) ने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत के दौरान स्त्री 2 की सफलता पर बात की। बातचीत के दौरान, स्त्री 2 अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने कहा कि यह बहुत खुशी की बात है कि इतने कम बजट की फिल्म एक बड़ी ब्लॉकबस्टर बन गई। उन्होंने आगे कहा कि, "इस सफलता से आपका दिमाग खराब नहीं होना चाहिए। एक ठहराव रहना चाहिए।"

End Of Feed