Pankaj Udhas की निधन से लगा Sidharth Mahadevan को झटका, कहा 'मेरा दिल बाहर या गया'...

Sidharth Mahadevan On Pankaj Udhas Death: कल गजल के महारथी कहे जाने वाले पंकज उधास ने दुनिया को अलविदा कह दिया। ऐसे में अब संगीतकार शंकर के बेटे सिद्धार्थ महादेवन ने रिएक्शन देते हुए बयान दिया है।

Sidharth Mahadevan On Pankaj Udhas Death

Sidharth Mahadevan On Pankaj Udhas Death: हिन्दी सिनेमा के मशहूर गीतकार पंकज उधास ने कल 26 फरवरी को अंतिम सांस लेते हुए स्वर्ग सिधार गए। ऐसे में बॉलीवुड से लेकर म्यूजिक इंडस्ट्री में मातम छा गया है, सभी को इस बात का यकीन नहीं हो रहा है। कई लोगो ने उन्हे याद कर बोला की अब ऐसी मीठी आवाज काभी सुनने को नहीं मिलेगी। अब इस खबर को पड़ सिंगर सिद्धार्थ महादेवन ने बयान दिया है, टाइम्स नाउ नवभारत की इस खास रिपोर्ट में जानिए आखिर ये पूरी खबर है क्या।

संबंधित खबरें

पंकज उधास (Pankaj Udhas) के निधन पर सिद्धार्थ महादेवन (Sidharth Mahadevan) का कहना है कि मैं आज सबसे दुखद खबर के साथ जागा और अभी भी इस सदमे से उबरने की कोशिश कर रहा हूं। मेरी संवेदनाएं मेरे प्यारे दोस्तों नायाब (बेटी), ओजस और परिवार के सभी लोगों के साथ हैं। पंकज अंकल की भावपूर्ण आवाज हमेशा हमारे दिलों में बसी रहेगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक सिद्धार्थ और पंकज की बेटियां रीवा और नायाब काफी अच्छे मित्र हैं।

संबंधित खबरें

बात दें की गजल के सम्राट पंकज काफी समय से बीमार चल रहे थे, उन्होंने 72 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। संगीतकार को भारत सरकार की तरफ से पद्म श्री अवॉर्ड से नवाजा गया था। उनके गाने चिट्ठी आई है और चांदी जैसा रंग जैसे गाने लोगों के बीच आज भी मशहूर हैं। वहीं आज शाम को मुंबई के वर्ली में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा

संबंधित खबरें
End Of Feed