Pankaj Udhas Death: गजल सम्राट पंकज उधास ने निधन से गमगीन हुए फैंस, बोले 'दर्द बांटने वाला, दर्द देकर चला गया'

Pankaj Udhas Death: हिन्दी संगीतकार पंकज उधास ने आज 72 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। ऐसे अचानक हुई इस मौत से फैंस को तगड़ा झटका लगा है और ट्विटर पर श्रद्धांजलि की बाढ या गई है।

Pankaj Udhas Death Fans Reaction

Pankaj Udhas Death: चिट्ठी आई है गाने से सभी के आँखों से आँसू निकाल देने वाले पंकज उधास को दुनिया में हर कोई जानता है। कुछ समय पहले खबर आई की संगीतकार का देहांत हो गया है, जिससे म्यूजिक इंडस्ट्री के साथ-साथ पूरी दुनिया में मातम पसरा गया है। ऐसे में अब सिंगर के फैंस के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर रिएक्शन या रहे हैं और अपना दुख प्रकट कर रहे हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की इस खास रिपोर्ट में जानिए इस रिपोर्ट में की संगीतकार की मौत पर फैंस का क्या कहना है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed