Parineeti Chopra-Raghav Chadha के रोके की तैयारी में है पूरा परिवार, करीबी दोस्त ने किया खुलासा

Parineeti Chopra and Raghav Chadha Relationship: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा इन दिन आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा के साथ रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। दोनों अक्सर एक साथ नजर आते हैं, अब खबर सामने आ रही है कि परिणीति और राघव के परिवार ने रोके की तैयारी भी कर ली है।

Parineeti Chopra, Raghav Chadha (Credit: Instagram)

मुख्य बातें
  • परिणीति चोपड़ा और राघव चड्डा के रोके की हुई तैयारी।
  • दोनों के परिवार जल्द ही परिणीति-राघव का रोका करना चाहते हैं।
  • परिवार के करीबी दोस्त ने इस बात का खुलासा किया है।

Parineeti Chopra and Raghav Chadha Relationship: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) इन दिन आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा के साथ रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। दोनों अक्सर एक साथ नजर आते हैं, अब खबर सामने आ रही है कि परिणीति और राघव के परिवार ने रोके की तैयारी भी कर ली है। परिणीति चोपड़ा और उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड, आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा के घर पर जल्द ही शादी की शहनाइयां बज सकती हैं। खबरों की मानें तो दोनों कुछ समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं और वे अपने रिश्ते को अगले स्टेड पर ले जाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। परिवार के एक करीबी दोस्त ने इस बात का खुलासा किया है कि राघव और परिणीति के परिवार ने पहले ही दोनों के रोका को लेकर तैयारी कर ली है। हालांकि अभी तक इस पर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है।

अगले महीने होगी दोनों का रोका

परिवार के एक करीबी दोस्त ने हमारे सहयोगी ई-टाइम्स को बताया, 'रोका जरूर हो रहा है और दोनों परिवार जल्द ही कोई डेट तय करने की कोशिश कर रहे हैं। वे ऐसी तारीख की तलाश कर रहे हैं जो अगले महीने की शुरुआत में हो।' सूत्र ने यह भी कहा कि चोपड़ा और चड्ढा परिवार दोनों के रिलेशनशिप को आगे की तैयारी में लगे हुए हैं। रोका करते ही दोनों के रिलेशनशिप की ऑफिशियल अनाउंटमेंट भी हो जाएगी। अभी तक दोनों में से किसी में भी अपने रिश्ते की पुष्टि नहीं की है।

End Of Feed