WHAT.... Parineeti Chopra ने 11 साल बाद तोड़ा YRF से रिश्ता, जानें पूरा मामला
Parineeti Chopra and YRF Association Ends: बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने करीब 11 साल पहले यशराज फिल्म्स के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया था। जिसके बाद परिणीति YRF के साथ कई फिल्मों में नजर आई थी। अब परिणीति ने YRF की ‘टैलेंट मैनेजमेंट एजेंसी’ से बाहर निकलने का फैसला किया है।
Parineeti Chopra and Yash Raj Films
- परिणीति चोपड़ा का YRF के साथ 11 साल पुराना रिश्ता खत्म।
- परिणीति अब YRF की टैलेंट मैनेजमेंट एजेंसी का हिस्सा नहीं हैं।
- यशराज फिल्म्स के साथ ही परिणीति ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था।
फिर चाहे वो अर्जुन कपूर के साथ फिल्म ‘इश्कज़ादे’ हो या सुशांत सिंह राजपूत के साथ ‘शुद्ध देसी रोमांस’। अब खबर सामने आ रही है कि परिणीति चोपड़ा ने यशराज फिल्म्स के ‘टैलेंट मैनेजमेंट एजेंसी’ से नाता तोड़ लिया है। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला।
क्यों टूट गया यशराज फिल्म्स से नाता?
न्यूज पोर्टल पिंकविला के अनुसार अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा, वाईआरएफ की ‘टैलेंट मैनेजमेंट एजेंसी’ से बाहर हो गई हैं। हालांकि परिणीति के YRF के साथ किसी प्रकार के मतभेद नहीं हुए हैं। परिणीति के लिए YRF एक घर की तरह हैं, यह उनके लिए एक 'कम्फर्ट जोन' की तरह है और वह इससे बाहर आकर इंडस्ट्री में मौजूद बाकी चीजें भी अनुभव करना चाहती है। अभिनेत्री बनने से पहले, परिणीति वाईआरएफ के मार्केटिंग और पीआर डिपार्टमेंट का भी हिस्सा थीं। वहीं परिणीति को उनकी पहली फिल्म ‘लेडिज वर्सेज रिक्की बहल’ के लिए बेस्ट फीमेल सपोर्टिंग रोल के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड भी जीता था।
कई फिल्मों में नजर आएंगी परिणीति
इस बीच, परिणीति के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वह सूरज बड़जात्या की फिल्म ‘उंचाई’ में अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, बोमन ईरानी और नीना गुप्ता के साथ नजर आने वाली हैं। वहीं YRF की बात करें तो वह शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम स्टारर पठान व सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म टाइगर 3 पर काम कर रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें
जावेद अख्तर के जन्मदिन पर बैठी संगीत की महफ़िल, आमिर खान और फरहान अख्तर ने गाया 'दिल चाहता है'
उर्वशी रौतेला ने डिलीट की सैफ अली खान से मांगी हुई माफी, पेड पीआर पर अचानक भड़की एक्ट्रेस
सैफ अली खान पर एक के बाद एक वार करता चला गया हमलावर, डर के मारे जेह को लेकर करिश्मा के घर चली गई करीना कपूर
Tanu Weds Manu 3 को लेकर R Madhavan ने दिया शॉकिंग रिएक्शन, बोले- 'शायद मुझे नहीं लेना होगा...'
Game Changer Box Office Collection: 8वें दिन पानी मांग गई राम चरण की फिल्म, 3 करोड़ से कम किया कलेक्शन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited