WHAT.... Parineeti Chopra ने 11 साल बाद तोड़ा YRF से रिश्ता, जानें पूरा मामला

Parineeti Chopra and YRF Association Ends: बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने करीब 11 साल पहले यशराज फिल्म्स के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया था। जिसके बाद परिणीति YRF के साथ कई फिल्मों में नजर आई थी। अब परिणीति ने YRF की ‘टैलेंट मैनेजमेंट एजेंसी’ से बाहर निकलने का फैसला किया है।

Parineeti Chopra and Yash Raj Films

Parineeti Chopra and Yash Raj Films

मुख्य बातें
  • परिणीति चोपड़ा का YRF के साथ 11 साल पुराना रिश्ता खत्म।
  • परिणीति अब YRF की टैलेंट मैनेजमेंट एजेंसी का हिस्सा नहीं हैं।
  • यशराज फिल्म्स के साथ ही परिणीति ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था।

Parineeti Chopra and YRF 11 Years Association Ends: परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) आज बॉलीवुड की लीडिंग एक्ट्रेस में से एक भले ही ना हों लेकिन अपनी दमदार एक्टिंग और फिल्मों के दम पर उन्होंने ऑडियंस के दिल में अपनी एक अलग जगह बना ली है। बॉलीवुड में परिणीति ने अपने सफर की शुरुआत ‘लेडिज वर्सेज रिक्की बहल’ फिल्म से की थी, जिसमें परिणीति के रोल को ऑडियंस से काफी सराहना मिली थी। यशराज फिल्म्स (YRF) की इस मूवी को लोगों ने काफी पसंद किया था। जिसके बाद परिणीति चोपड़ा यशराज फिल्म्स की ‘टैलेंट मैनेजमेंट एजेंसी’ के साथ कई फिल्मों में भी नजर आई थी।

फिर चाहे वो अर्जुन कपूर के साथ फिल्म ‘इश्कज़ादे’ हो या सुशांत सिंह राजपूत के साथ ‘शुद्ध देसी रोमांस’। अब खबर सामने आ रही है कि परिणीति चोपड़ा ने यशराज फिल्म्स के ‘टैलेंट मैनेजमेंट एजेंसी’ से नाता तोड़ लिया है। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला।

क्यों टूट गया यशराज फिल्म्स से नाता?

न्यूज पोर्टल पिंकविला के अनुसार अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा, वाईआरएफ की ‘टैलेंट मैनेजमेंट एजेंसी’ से बाहर हो गई हैं। हालांकि परिणीति के YRF के साथ किसी प्रकार के मतभेद नहीं हुए हैं। परिणीति के लिए YRF एक घर की तरह हैं, यह उनके लिए एक 'कम्फर्ट जोन' की तरह है और वह इससे बाहर आकर इंडस्ट्री में मौजूद बाकी चीजें भी अनुभव करना चाहती है। अभिनेत्री बनने से पहले, परिणीति वाईआरएफ के मार्केटिंग और पीआर डिपार्टमेंट का भी हिस्सा थीं। वहीं परिणीति को उनकी पहली फिल्म ‘लेडिज वर्सेज रिक्की बहल’ के लिए बेस्ट फीमेल सपोर्टिंग रोल के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड भी जीता था।

कई फिल्मों में नजर आएंगी परिणीति

इस बीच, परिणीति के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वह सूरज बड़जात्या की फिल्म ‘उंचाई’ में अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, बोमन ईरानी और नीना गुप्ता के साथ नजर आने वाली हैं। वहीं YRF की बात करें तो वह शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम स्टारर पठान व सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म टाइगर 3 पर काम कर रहे हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

माधव शर्मा author

माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited