Parineeti-Raghav Wedding: परिणीति चोपड़ा की चूड़ा सेरेमनी की पहली फोटो आई सामने, जश्न में डूबा परिवार

Parineeti Chopra-Raghav Chadha wedding: परिणीति और राघव की शादी की रस्में शुरू हो चुकी है। शादी के लिए मेहमान उदयपुर पहुंच रहे हैं। कपल के ग्रैंड वेडिंग की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई है। कपल की शादी पंजाबी रीति-रिवाज से होगी। परिणीति की चूड़ा सेरेमनी की तस्वीर सामने आई है।

Parineeti Chopra and Raghav Chadha (credit pic: instagram)

Parineeti Chopra-Raghav Chadha wedding: परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी की रस्में शुरू हो चुकी है। कपल 24 सितंबर को उदयपुर में परिवार और दोस्तों के बीच शादी करेगा। इस ग्रैंड वेडिंग में फिल्मी सितारों से लेकर कई बड़े राजनेता शामिल होंगे। कपल की शादी पंजाबी स्टाइल में होगी। परिणीत के चूड़ा सेरेमनी (Choora Ceremony) की तस्वीर सामने आई है। शादी में शामिल गेस्ट ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फोटो शेयर की है।

संबंधित खबरें

ये भी पढ़ें- Parineeti Chopra- Raghav Chadha की शादी में नहीं शामिल होंगी प्रियंका चोपड़ा, पोस्ट शेयर कर दिया हिंट!

संबंधित खबरें

आज पंजाबी स्टाइल में परिणीति चोपड़ा की चूड़ा सेरेमनी हुई। राघव चड्ढा के अकंल और डिजाइनर पवन सचदेवा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर चूड़ा सेरेमनी की फोटो शेयर की है। कपल के वेडिंग कार्ड में लिखा था कि आज यानी 23 सितंबर को सुबह 10 बजे चूड़ा सेरेमनी होगी। रिपोर्ट के अनुसार, परिणीति की शादी में पर्ल व्हाइट वेडिंग थीम है। चूड़ा और कलीरों को दोनों के प्यार और दोस्ती को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है।

संबंधित खबरें
End Of Feed