Parineeti-Raghav BTS: ख़ुशी में परी ने चूमे राघव के गाल, एक्साइटमेंट देख फैंस ने कहा अब रहा नहीं जा रहा

Parineeti-Raghav BTS: सोशल मीडिया पर लगातार राघव परी की शादी की वीडियो वायरल हो रही है जिसमें कपल एक दूसरे पर प्यार लुटा रहा है। इस वीडियो को देख फैंस अपने नजरे नहीं हटा पा रहे हैं क्योंकि वायरल वीडियो में परी अपने पति देव को किस करती दिखाई दे रही है।

Parineeti-Raghav BTS Video

Parineeti-Raghav BTS: परिणीति चोपड़ा ( Parineeti Chopra) और राघव चड्ढा( Raghav Chadha) रविवार को शादी के बंधन में बंध गए। उदयपुर के लीला पैलेस में दोनों ने धूमधाम से शादी की साथ ही अपनी शादी की तस्वीरें शेयर कर फैंस का भी दिन बना दिया । परी राघव की शादी फेयरीटेल से कम नहीं लग रही थी। दोनों कपल का प्यार देखते ही बन रहा था इनकी जोड़ी को भी फैंस ने खूब पसंद किया और सबने नए जोड़े की बलाएं उतारते हुए बधाई दी। सोशल मीडिया पर लगातार राघव परी की शादी की वीडियो वायरल हो रही है जिसमें कपल एक दूसरे पर प्यार लुटा रहा है। इस वीडियो को देख फैंस अपने नजरे नहीं हटा पा रहे हैं क्योंकि वायरल वीडियो में परी अपने पति देव को किस करती दिखाई दे रही है।

परिणीति और राघव चड्ढा की शादी के बाद से ही लगातार सोशल मीडिया पर तस्वीरों और वीडियो की बाढ़ आ गई है। स्टार की फोटो और वीडियो लगातार वायरल हो रही है। हाल ही में शादी के फंक्शन से एक और वीडियो सामने आ रही है जिसमें राघव और परिणीति साथ खड़े हैं और एक मेहमानों का स्वागत कर रहे हैं। वीडियो के बैकग्राउंड में परिणीति की आवाज में गाना बज रहा है वहीं परी अपने पति राघव को गाल पर किस करती हुई दिखाई दे रही हैं।

बेहद खुश नजर आईं परिणीति

एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा शादी में बेहद खुश नजर आ रहीहैं। अपने पति के साथ खड़े होने पर एक्ट्रेस को एक्साइटमेंट साफ दिखाई दे रही है। वह बार बार राघव को अपनी और खींच रही हैं साथ ही उन्हें गाल पर किस भी कर रही है। दूसरी ओर राघव मेहमानों से बात करते हुए अपनी पत्नी को भी संभाल रहे हैं।

End Of Feed