Parineeti-Raghav Wedding : राजस्थान में इस दिन सात फेरे लेंगे परिणीति चोपड़ा-राघव चड्डा, गुरुग्राम में होगा रिसेप्शन
Parineeti-Raghav Wedding : इंतजार खत्म करते हुए स्टार्स के करीबी सूत्रों ने बता दिया है कि परिणीति इस दिन अपने मंगेतर राघव के गले में वरमाला डालेगी। शादी धूमधाम से राजस्थान में की जाएगी तथा शादी के बाद रिसेप्शन गुड़गांव में होगा।
Parineeti-Raghav Wedding
Parineeti-Raghav Wedding : बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा( Parineeti Chopra) जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रही है। आप नेता राघव चड्डा ( Raghav Chadha) से सगाई के बाद फैंस उनकी शादी के लिए टकटकी लगाए बैठे थे। अब इंतजार खत्म करते हुए स्टार्स के करीबी सूत्रों ने बता दिया है कि परिणीति इस दिन अपने मंगेतर राघव के गले में वरमाला डालेगी। शादी धूमधाम से राजस्थान में की जाएगी तो शादी के बाद रिसेप्शन गुड़गांव में होगा। संबंधित खबरें
बॉलीवुड अदाकार परिणिति अगले महीने सितम्बर के आखिर में शादी के बंधन में बंधकर राघव की हो जाएगी। मिली जानकारी के अनुसार एक्ट्रेस के घरवालों और टीम ने शादी की तैयारियां शुरू कर दी हैं। हर कोई शादी के लिए जोर-शोर से लगा हुआ है। वहीं परिणिति भी अपनी शादी की तैयारी जल्द ही शुरू करने वाली है। शादी की तारीख को लेकर अभी कोई घोषणा जारी नहीं की गई है बताया जा रहा है कि शादी सितंबर के आखिरी हफ़्ते में होगी। स्टार कपल की शादी में मेहमान और दोस्तों के अलावा राजनीति पार्टी के नेता भी शामिल होने वाले हैं। यह शादी राजस्थान में पूरे शाही अंदाज में होगी जिसे देखने के लिए हर कोई बेताब नजर आ रहा है। संबंधित खबरें
बता दें कि परिणीति और राघव ने 13 मई को दिल्ली में सगाई की थी। स्टार्स ने तब तक अपने रिलेशन को प्राइवेट ही रखा था उसके बाद दोनों अक्सर साथ नजर आने लगे।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
अर्चना वशिष्ठ author
अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited