Parineeti Chopra ने Raghav Chadha को प्यार की अंगूठी पहनाने के बाद किया प्यारा सा पोस्ट, बोली 'हम अलग-अलग दुनिया...'
Parineeti Chopra Instagram post: अदाकारा परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) ने बीते वीकेंड आप नेता राघव चड्ढा (Raghav Chadha) के साथ घर सगाई रचाई है। परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा पर सगाई के दिन लोगों ने जमकर प्यार बरसाया था। अदाकारा परिणीति चोपड़ा ने फैंस को शुक्रिया कहने के लिए इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है।
Parineeti Raghav
Parineeti Chopra Instagram post: बॉलीवुड अदाकारा परिणीति चोपड़ा और आप नेता राघव चड्ढा पर फैंस ने सगाई के दिन जमकर प्यार बरसाया था। फैंस परिणीति और राघव की सगाई के लिए काफी एक्साइटेड थे, जिस कारण इनके खास दिन पर उन्होंने जमकर प्यार की बरसात की और इन्हें काफी स्पेशल फील कराया। अदाकारा परणीति चोपड़ा ने इंस्टाग्राम के जरिए फैंस को शुक्रिया कहा है। परिणीति ने पोस्ट में लिखा है कि वो उन सभी लोगों को शुक्रिया अदा करती हैं, जिन्होंने उनकी इंगेजमेंट-डे को इतना खास बनाया।
परिणीति चोपड़ा ने पोस्ट में लिखा है, 'पिछले कुछ दिनों में लोगों ने राघव और मुझ पर खूब सारा प्यार लुटाया है। लोगों द्वारा मिले इस प्यार के लिए हम उन्हें शुक्रिया कहते हैं। पिछले कुछ हफ्ते हमारे लिए काफी पॉजिटिव रहे हैं, खास करके इंगेजमेंट वाला दिन मिले प्यार ने हमें काफी खुश किया है। हम दोनों अलग-अलग दुनिया से आते हैं। हमें ये जानकर खुशी हुई कि हमारी दुनिया एक-दूसरे से जुड़ी हुई है। हम एक नई जिंदगी की शुरुआत करने को तैयार हैं, जो आप सभी की शुभकामनाओं संग शुरू हो रही है। हम मीडियावालों का भी शुक्रिया अदा करते हैं। सगाई के दिन हमारा साथ देने और हमारा उत्साह बढ़ाने के लिए आप सभी का शुक्रिया।'
बता दें परिणीति चोपड़ा ने सगाई से पहले अपने और राघव चड्ढा के रिश्ते को लेकर कभी कुछ नहीं कहा था। दोनों ने इस मामले पर चुप्पी साधे रखी। अदाकारा परिणीति चोपड़ा की यही खास बात रही है कि उन्होंने कभी भी अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में कुछ नहीं कहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट एडिटर के रूप में कार्यरत हूं। इससे पहले मैं जी मीडि...और देखें
Bigg Boss 18: ग्रैंड फिनाले में विवियन और करण की दोस्ती में फिर फंसी शिल्पा शिरोडकर, राज माता बन बांटे 50-50 दिन
जावेद अख्तर के जन्मदिन पर बैठी संगीत की महफ़िल, आमिर खान और फरहान अख्तर ने गाया 'दिल चाहता है'
उर्वशी रौतेला ने डिलीट की सैफ अली खान से मांगी हुई माफी, पेड पीआर पर अचानक भड़की एक्ट्रेस
सैफ अली खान पर एक के बाद एक वार करता चला गया हमलावर, डर के मारे जेह को लेकर करिश्मा के घर चली गई करीना कपूर
Tanu Weds Manu 3 को लेकर R Madhavan ने दिया शॉकिंग रिएक्शन, बोले- 'शायद मुझे नहीं लेना होगा...'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited