Parineeti-Raghav Wedding: Ranbir Kapoor के इस गाने से हुई परिणीति की विदाई, सामने आया प्यारा VIDEO

Parineeti-Raghav Wedding: राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा अब एक दूजे के हो गए हैं। दोनों ने राजस्थान के उदयपुर में सात फेरे ले लिए हैं। अब एक वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि रणबीर कपूर की फिल्म ये जवानी है दीवानी के गाने कबीरा के साथ ही परिणीति की विदाई हुई है।

Parineeti Raghav Wedding

Parineeti Raghav Wedding

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

Parineeti-Raghav Wedding: राघव चड्ढा (Raghav Chadha) और परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) अब एक दूजे के हो गए हैं। दोनों ने राजस्थान के उदयपुर में सात फेरे ले लिए हैं। राघव और परिणीति की शादी के वेन्यू के बाहर से कई फोटो और वीडियो सामने आ चुके हैं। हालांकि शादी का कोई भी इनसाइड फोटो या वीडियो शेयर नही किया है। उम्मीद थी कि शादी के बाद परिणीति और राघव मीडिया के सामने आ सकते हैं, हालांकि ऐसा नहीं हुआ। दोनों आधिकारिक तौर पर पति-पत्नी बन गए हैं, बावजूद इसके अभी तक शादी की कोई भी तस्वीर सामने नहीं आई है। जिसके साथ ही अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आ रही हैं, जिसमें दावा किया जा रहा है कि रणबीर कपूर के गाने ‘कबीरा’ के साथ ही परी की विदाई हुई है, आइए इस वीडियो पर एक नजर डालते हैं।

यह भी पढ़ें- Parineeti-Raghav Wedding: आज सुसराल में होगा परिणीति का स्वागत, दिल्ली-मुंबई में होंगे दो रिसेप्शन?

परिणीति की विदाई पर बजा ये गाना

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में परी-राघव के वेडिंग वेन्यू से कबीरा गाना बजता नजर आ रहा है। इस गाने के लिरिक्स विदाई से रिलेटेड ही हैं। जिसके बाद दावा किया जा रहा है कि इसी गाने के जरिए परिणीति की शादी हुई है।

बता दें कि राघव और परिणीति की शादी के बाद एक फोटो सामने आया है, जिसमें एक्ट्रेस मांग में सिंदूर लगाए नजर आ रही हैं और राघव ने ब्लैक आउटफिट डाला हुआ है। लोगों को दोनों की जोड़ी काफी पसंद आ रही है। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो पर भी लोगों का रिएक्शन सामने आ रहा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

माधव शर्मा author

माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited