Raghav Chadha के साथ राजनीति में कदम से कदम मिलाकर चलेंगी Parineeti Chopra!!! कहा ऐसा पति पाकर.......

Parineeti Chopra Will Join Politics : एक नेता और बॉलीवुड अदाकारा की शादी ने सबको हैरान कर दिया था और यह कयास लगाने पर मजबूर कर दिया था कि क्या शादी के बाद एक्ट्रेस राजनीति में कदम रखेगी या नहीं। इस सवाल जवाब अब शायद परिणीती ने दे दिया है। अपने हालिया इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया कि राजनीति जॉइन करने पर उनका क्या विचार हैं।

Parineeti Chopra Will Join Politics !!

Parineeti Chopra Will Join Politics : बॉलीवुड अदाकारा परिणीति चोपड़ा ( Parineeti chopra) इन दिनों अपनी नई नवेली मैरीड लाइफ इन्जॉय करने में व्यस्त हैं। एक्ट्रेस ने दो महीने पहले आम आदमी पार्टी नेता राघव चड्ढा ( Raghav Chadha) के गले में वरमाला डाली थी। एक नेता और बॉलीवुड अदाकारा की शादी ने सबको हैरान कर दिया था और यह कयास लगाने पर मजबूर कर दिया था कि क्या शादी के बाद एक्ट्रेस राजनीति में कदम रखेगी या नहीं। इस सवाल जवाब अब शायद परिणीती ने दे दिया है। अपने हालिया इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया कि राजनीति जॉइन करने पर उनका क्या विचार हैं।

हाल ही में एक इन्टरव्यू के दौरान परिणीति चोपड़ा ने अपनी नई शादी को लेकर बात कि और बताया कि उन्हें राघव चड्ढा के साथ समय बिताना कैसा लग रहा है। इसी के साथ परी ने राजनीति में अपने करियर को लेकर भी जानकारी दी। राजनीति में कदम रखने की बात पर एक्ट्रेस ने जवाब दिया कि -" राघव चड्ढा बॉलीवुड के बारे में कुछ भी नहीं जानते, ठीक उसी तरह मैं भी राजनीति के बारे में कुछ भी नहीं जानती। मुझे नहीं लगता कि आप कभी मुझे पॉलिटिक्स जॉइन करते देख पाएंगें। Animal Box Office Collection Day 9: रणबीर कपूर की एनिमल ने उड़ाई आंधी, 400 करोड़ के नजदीक पहुंची फिल्म

End Of Feed