Paris Olympic 2024: Ranveer Singh ने Aman Sehrawat को कहा 'हरियाणा का शेर', इन स्टार्स ने दी बधाई
Ranveer-Deepika Congrats Aman Sehrawat: रणवीर सिंह ने ओलंपिक से अमन शेरावत की एक तस्वीर साझा करने के लिए अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज का सहारा लिया। रणवीर सिंह ने अमन की तस्वीर साझा करते हुए लिखा “हरियाणा का शेर” कहा ।
Ranveer-Deepika Congrats Aman Sehrawat
Ranveer-Deepika Congrats Aman Sehrawat: कल रात पेरिस ओलंपिक 2024 में अमन शेरावत ( Aman Sehrawat) ने कास्य पदक जीतकर देश का नाम ऊंचा कर दिया। जीत की इस खुशी में बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह( Ranveer Singh) और दीपिका पादुकोण ( Deepika Padukone) ने पहलवान अमन शेरावत को पेरिस ओलंपिक 2024 में जीत के लिए बधाई दी है। इस साल ओलंपिक में अपना पहला मेडल जीतने वाले शेरावत 57 किलोग्राम फ्रीस्टाइल वर्ग में कांस्य पदक जीतने के बाद भारत के सबसे कम उम्र के ओलंपिक पदक विजेता बन गए हैं। उनकी जीत की खुशी में सभी स्टार्स बधाई दे रहे हैं।
रणवीर सिंह ने ओलंपिक से अमन शेरावत की एक तस्वीर साझा करने के लिए अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज का सहारा लिया। रणवीर सिंह ने अमन की तस्वीर साझा करते हुए लिखा “हरियाणा का शेर” कहा । वहीं दीपिका ने भी एथलीट की एक तस्वीर साझा करके उनका उत्साहवर्धन किया। दीपिका ने अमन को जीत की बधाई दी। रणवीर और दीपिका के अलावा कई अन्य अभिनेताओं ने भी अमन शेरावत को उनकी ऐतिहासिक जीत के लिए बधाई दी। जैकी भगनानी( Jackky Bhagnani) ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक पोस्ट को फिर से शेयर किया और लिखा, "क्या शुरुआत थी । कुश्ती में कांस्य पदक लाने के लिए अमन शेरावत को बधाई। यह तो बस शुरुआत है.
रणदीप हुड्डा ( Randeep Hooda) ने भी एक्स हैंडल पर अमन की कई तस्वीरें शेयर कीं। अभिनेता ने लिखा, "आखिरकार पहलवान अमन सेहरावत कुश्ती में पहला और एकमात्र पदक#कांस्य सबसे कम उम्र के व्यक्तिगत पदक विजेता बन गए हैं। इसी के साथ करीना कपूर, मीरा राजपूत, आलिया भट्ट समेत सभी कलाकारों ने विजेता को बधाई दी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें
प्रधानमंत्री मोदी को सामने देख तुतला गई रीमा कपूर की जुबान, पीएम ने हंसते हुए कहा ....कट
Hina Khan ने दर्द और तकलीफ में बिताए पिछले कुछ 15-20 दिन, लेकिन इस एक चीज ने नहीं छीनीं एक्ट्रेस की 'SMILE'
#PUSHPA2HitsFastest1000Cr: अल्लू अर्जुन ने छठे दिन रच दिया इतिहास... बने सबसे तेज 1000 करोड़ कमाने वाले कलाकार
Year Ender 2024: इस साल थिएटर में तूफान मचा गई ये बड़ी फिल्में, लोगों के दिलों पर भी किया राज
Entertainment News In Hindi: शादी के बंधन में बंधी अनुराग कश्यप की लाडली आलिया कश्यप, सामंथा रुथ प्रभु ने 2025 से मांगा 'लॉयल पार्टनर'
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited