बिकिनी फिगर दिखा 'भगवा विवाद' से जुड़ीं Parul Gulati, लोग बोले ‘तुम भी दीपिका-उर्फी गैंग...’

Parul Gulati in orange bikini: अदाकारा पारुल गुलाटी (Parul Gulati) ने इंस्टाग्राम पर बिकिनी तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो ऑरेंज रंग की बिकिनी पहने दिख रही हैं। पारुल गुलाटी का बिकिनी अवतार देख लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं और बोल रहे हैं कि वो दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और उर्फी जावेद (Urfi Javed) के गैंग की हैं।

बिकिनी फिगर दिखा 'भगवा बिकिनी' विवाद से जुड़ीं Parul Gulati, लोग बोले ‘तुम भी दीपिका-उर्फी गैंग...’

Parul Gulati in orange bikini: बॉलीवुड की बोल्ड बालाएं आजकल लोगों के निशाने पर हैं। जो भी हसीना सोशल मीडिया पर अपनी बोल्ड तस्वीर शेयर कर रही है, वो ट्रोल हो रही है। दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और उर्फी जावेद (Urfi Javed) के बाद अब अदाकारा पारुल गुलाटी भी लोगों के निशाने पर आ गई हैं। अदाकारा पारुल गुलाटी ने ऑरेंज रंग की बिकिनी में फिगर फ्लॉन्ट करके अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मार ली है। अदाकारा पारुल गुलाटी (Parul Gulati) ने बीते दिन अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बिकिनी तस्वीर शेयर की, जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही थीं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए पारुल गुलाटी ने लिखा था कि क्या कोई रंग भी बेशरम होता है? अदाकारा ने जैसे ही ये पोस्ट किया, वैसे ही लोगों ने उन्हें निशाना बनाना शुरू कर दिया।

लोग लगातार पारुल गुलाटी की फोटो पर कमेंट कर रहे हैं और उन्हें खरी-खोटी सुना रहे हैं। एक व्यक्ति ने कमेंट में लिखा है, 'तुम्हें ये सब करने की क्या जरूरत है। अपनी एक्टिंग पर ध्यान दो।' तो वहीं दूसरे व्यक्ति ने लिखा है, 'तुम भी दीपिका-उर्फी की गैंग की हो।' पारुल गुलाटी को लोग लगातार सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे हैं और उन पर बिना वजह विवाद खड़ा करने का आरोप लगा रहे हैं। आप पारुल गुलाटी की विवादित बिकिनी तस्वीर नीचे देख सकते हैं:

End Of Feed