Pathaan 2: Shah Rukh Khan लेकर आएंगे पठान-2, Siddharth Anand ने दी सीक्वल की हिंट!
Siddharth anand planning for Shah rukh khan pathaan second part of movie: शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम हर दिन एंटरटेनमेंट न्यूज में सुर्खियां बटोर रहे हैं। इसकी वजह पठान है। अब चर्चा है कि पठान 2 भी सुर्खियां बटोरेगी। जी हां, पठान 2 अगली बड़ी फिल्म हो सकती है।
pathaan 2
पठान 2 लेकर आ रहे शाहरुख खान?
शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम हर दिन एंटरटेनमेंट न्यूज में सुर्खियां बटोर रहे हैं। इसकी वजह पठान है। अब चर्चा है कि पठान 2 भी सुर्खियां बटोरेगी। प्रेस कॉन्फ्रेंस में सिद्धार्थ से शाहरुख के साथ उनकी अगली फिल्म के बारे में पूछा गया। इसी के बाद इवेंट में जुटे प्रशंसकों ने हूटिंग शुरू कर दी। डायरेक्टर सिद्धार्थ ने इस अवसर पर इनडायरेक्टली कहा- 'पठान आई है हिट हुई है तो उसके बाद क्या बनेगा?' तब सभी ने पठान-2 चिल्लाया। सीक्वल में सिद्धार्थ, शाहरुख खान के साथ काम करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। शाहरुख से पूछे जाने पर सुपरस्टार ने कहा, 'अगर वे मेरे साथ सीक्वल करना चाहते हैं तो यह सम्मान की बात होगी।'
पठान' को रिलीज से पहले सात राज्यों में विरोध का सामना करना पड़ा था। यहां तक कि शाह रुख खान के पुतले भी जलाए गए। फिल्म को बॉयकॉट करने की मांग भी तेज थी। इतने बवाल के बाद भी 'पठान' शान के साथ बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई और चार दिनों में ही 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर दिया। अब फिल्म का पांचवे दिन का भी कलेक्शन सामने आ गया है। फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श के अनुसार, पांचवे दिन पठान फिल्म ने 60-62 करोड़ का कलेक्शन किया है। यह आंकड़े सिर्फ हिंदी भाषी फिल्म के हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारिता में 6 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली शिवांगी क...और देखें
जावेद अख्तर के जन्मदिन पर बैठी संगीत की महफ़िल, आमिर खान और फरहान अख्तर ने गाया 'दिल चाहता है'
उर्वशी रौतेला ने डिलीट की सैफ अली खान से मांगी हुई माफी, पेड पीआर पर अचानक भड़की एक्ट्रेस
सैफ अली खान पर एक के बाद एक वार करता चला गया हमलावर, डर के मारे जेह को लेकर करिश्मा के घर चली गई करीना कपूर
Tanu Weds Manu 3 को लेकर R Madhavan ने दिया शॉकिंग रिएक्शन, बोले- 'शायद मुझे नहीं लेना होगा...'
Game Changer Box Office Collection: 8वें दिन पानी मांग गई राम चरण की फिल्म, 3 करोड़ से कम किया कलेक्शन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited