Pathaan 4th Day Box Office Collection: शाहरुख खान की पठान ने बॉक्स ऑफिस पर की ताबड़तोड़ कमाई, इन फिल्मों का टूटा रिकॉर्ड
Pathaan 4th Day Box Office Collection: शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान सिनेमाघरों में ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। भले ही तीसरे दिन फिल्म की रफ्तार थोड़ी सुस्त पड़ गई हो। लेकिन चौथे दिन थिएटर में फिर से फिल्म का जलवा देखने को मिला।
Pathaan Box Office Collection (credit pic: Social Media)
Pathaan 4th Day Box Office Collection: शाहरुख खान (Shahrukh khan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की फिल्म पठान (Pathaan) सिनेमाघरों में धुआंधार कमाई कर रही है। फिल्म को दर्शकों का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस फिल्म से बॉलीवुड के किंग खान ने 4 साल बाद बड़े पर्दे पर धमाकेदार वापसी की है। सिनेमाघरों में सभी शोज हाउसफुल जा रहे हैं। इस फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आंनद ने किया है। ये फिल्म 25 जनवरी, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। आइए जानते हैं फिल्म ने चौथे दिन कितने करोड़ की कमाई की है। अर्ली एस्टीमेट के अनुसार, फिल्म ने चौथे दिन 50 से 55 करोड़ रुपये की कमाई की है। पिछले 4 दिनों में फिल्म का कुल कलेक्शन करीब 210 करोड़ रुपये है और फिल्म ने वर्ल्ड वाइड करीब 400 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है।संबंधित खबरें
हॉलीडे का मिलेगा पठान को फायदासंबंधित खबरें
रिपोर्ट्स के अनुसार, पठान को हॉलीडे का फायदा मिल रहा है। शनिवार को सुबह के शोज में ऑक्ययूपेंसी जहां 19.9 प्रतिशत थी, वहीं ये आंकड़ा शनिवार की दोपहर में 37 प्रतिशत से ज्यादा था। इसीलिए पठान का कलेक्शन बड़ी आसानी से 50 करोड़ के पार पहुंच सकता है। सिर्फ शनिवार ही नहीं, रविवार को भी फिल्म का कलेक्शन अच्छा रहेगा। शुरुआती ट्रेंड के अनुसार बॉक्स ऑफिस पर पठान का आंकड़ा आराम से 50 से 55 करोड़ तक होगा, जिसका मतलब है फिल्म का वर्ल्डवाइ़ड ग्रास कलेक्शन 400 करोड़ के पार पहुंच सकता है।संबंधित खबरें
इन फिल्मों को दी मात
पठान का घरेलू कलेक्शन 200 करोड़ हो चुका है। पठान ने चौथे दिन में हैप्पी न्यू ईयर, एक था टाइगर, सूर्यवंशी, दंबग 2 जैसी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। पठान के अलावा शाहरुख खान डंकी और जवान में नजर आएंगे। इन दोनों फिल्मों में शाहरुख अलग अवतार में नजर आएंगे। जवान में शाहरुख के साथ नयनतारा और सान्या मलहोत्रा लीड रोल में हैं। इसके अलावा एक्टर तापसी पन्नू के साथ डंकी में दिखाई देंगे।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
प्रियंका झा author
मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं।...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited