Pathaan Box Office Record: एडवांस बुकिंग की कमाई से पठान ने चटाई वॉर को धूल, 24 तारीख को KGF 2 भी फांकती दिखेगी धूल!!
Pathaan Advance Booking Report: बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म पठान ने एडवांस बुकिंग से लगभग 30 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। फिल्म पठान ने एडवांस बुकिंग से हुई कमाई के मामले में वॉर को पछाड़ दिया है। ट्रेड एक्सपर्ट्स मान रहे हैं कि पठान 24 जनवरी के दिन केजीएफ 2 को भी पछाड़ देगी।
Pathaan Box Office Record: एडवांस बुकिंग की कमाई से पठान ने चटाई वॉर को धूल, 24 तारीख को KGF 2 भी फांकती दिखेगी धूल!!
Pathaan Advance Booking Report: बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान की नई मूवी पठान के हिट गाने बेशरम रंग को लेकर इतना विवाद हुआ कि हर कोई यह मानने लगा था कि यह मूवी बॉक्स ऑफिस पर पानी नहीं माांगेगी। फिल्म को लेकर हर ओर विरोध का माहौल था, जिस कारण ट्रेड एक्सपर्ट भी निराश होने लगे थे और उन्होंने मान लिया था कि शाहरुख खान की पठान सिनेमाघरों में लाल सिंह चड्ढा की तरह रिलीज जरूर होगी लेकिन चल नहीं पाएगी लेकिन किंग खान ने हार नहीं मानी और लगातार पठान को प्रमोट करते रहे। उनकी मेहनत रंग लायी और फिल्म को लेकर पॉजिटिव माहौल बनने लगा। फिल्म पठान रिलीज से एक दिन दूर खड़ी है और इसके एडवांस बुकिंग के आंकड़े सभी को चौंका रहे हैं।
ट्रेड से सामने आई रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म पठान एडवांस बुकिंग से अब तक अपने खाते में 30 करोड़ रुपये जोड़ चुकी है। अब तक किसी भी हिन्दी मूवी ने रिलीज होने से पहले ऐसा कारोबार नहीं किया है। एडवांस बुकिंग से हुई कमाई के मामले में पठान ने ऋतिक रोशन की वॉर को पछाड़ दिया है। फिल्म वॉर भी यशराज बैनर की ही थी, जिसने एडवांस बुकिंग से काफी अच्छी कमाई की थी।
वॉर को पीछे करने के बाद शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की पठान की निगाहें यश स्टारर केजीएफ 2 पर हैं। केजीएफ 2 साल 2022 में रिलीज हुई सुपरहिट मूवी थी, जिसने कई सारे रिकॉर्ड तोड़े थे। ट्रेड एक्सपर्ट मान रहे हैं कि पठान 24 जनवरी के दिन केजीएफ 2 को एडवांस बुकिंग से हुई कमाई के मामले में पछाड़ सकती है। अगर पठान ऐसा करने में कामयाब रहती है तो यह पठान की टीम के लिए बड़ी सफलता होगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट एडिटर के रूप में कार्यरत हूं। इससे पहले मैं जी मीडि...और देखें
Dhoom Dhaam Poster: अखबार में निकला यामी गौतम की शादी का विज्ञापन, 'धूम धाम' से दूल्हा ढूंढ रही है एक्ट्रेस
Bigg Boss 18 Grand Finale Voting Online: पसंदीदा शख्स को जिताने के लिए कस लें कमर, भर-भरकर वोट देकर दिलाएं ट्रॉफी
हॉस्पिटल बेड से सामने आई सैफ अली खान की तस्वीरें, करीना कपूर कर रही है पति की सेवा!! जानें असलियत
Anupama की गिरती TRP से उड़ गई है रूपाली गांगुली और प्रोड्यूसर राजन शाही की नींद? अब इस एक्टर ने बताया सच
सैफ अली खान को कल मिल जाएगी छुट्टी, परिवार ने अस्पताल से की कोई भी डिटेल शेयर न करने की गुजारिश
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited