Pathaan Box Office Collection Day 1: शाहरुख खान-दीपिका पादुकोण-जॉन अब्राहम की तिकड़ी ने पहले दिन ही लगाई हाफ सेंचुरी, देखें रिपोर्ट
Pathan Box Office Collection Day 1, Pathan 1st First Day Box Office Collection: बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की पठान (Pathaan) ने पहले दिन बम्पर ओपनिंग दर्ज कराई, जिसका फायदा किंग खान की मूवी को मिला और इसने पहले दिन 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया। फिल्म पठान ने ओपनिंग-डे पर सिनेमाघरों में ऐसी दहाड़ लगाई कि थिएटर्स भी कांप उठे।
Pathaan Box Office Collection Day 1
Pathaan Box Office Collection Day 1: बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने बीते दिन अपनी एक्शन एंटरटेनर पठान (Pathaan) सिनेमाघरों में रिलीज की, जिसने दर्शकों का जमकर मनोरंजन किया। कई सालों के बाद शाहरुख खान की जादू दर्शकों के सिर चढ़कर बोला और उन्होंने पठान को ओपनिंग-डे पर बेशुमार प्यार दिया। फिल्म पठान के शोज दिनभर हाउसफुल रहे और दर्शकों ने पठान पर खूब प्यार लुटाया। दर्शकों से मिले प्यार की बदौलत शाहरुख खान की पठान ओपनिंग-डे पर हाफ सेंचुरी लगाने में कामयाब रही है। ट्रेड से सामने आई रिपोर्ट के अनुसार फिल्म पठान ने अपने पहले दिन 50-51 करोड़ रुपये का कारोबार करके थिएटर्स को हिला दिया है।
पठान ने तोड़े कई सारे रिकॉर्ड:
शाहरुख खान की फिल्म पठान ने ओपनिंग-डे पर शानदार आंकड़े दर्ज कराकर कई सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं। लम्बे समय से बॉलीवुड की फिल्में सिनेमाघरों में अच्छा कारोबार नहीं कर पा रही थीं, केवल साउथ मूवीज ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही थीं। ऐसे में पठान ने आकर दिखा दिया कि अगर बॉलीवुड के बड़े स्टार्स चाहें तो साउथ की फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर पानी मांग सकती हैं।
रातभर चली पठान की पार्टी:
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियोज बताते हैं कि पठान की पार्टी रातभर चली है। ट्विटर पर कई ऐसे वीडियोज वायरल हो रहे हैं, जिनमें दर्शक थिएटर में ही शाहरुख खान के साथ थिरकते दिखाई दे रहे हैं। दर्शकों को लम्बे वक्त के बाद शाहरुख खान की इतनी शानदार फिल्म देखने को मिली है, जिस कारण वो पुरा लुत्फ उठा रहे हैं। फिल्म पठान में को दर्शक जमकर एन्जॉय कर रहे हैं। पठान में सलमान खान का कैमियो भी है, जिस पर दर्शक तालियां बजाते नहीं थक रहे हैं। सलमान खान और शाहरुख खान को बड़े पर्दे पर एक्शन करते देखना किसी सपने से कम नहीं है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
Rahul Sharma author
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट ए...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited