Pathaan Box Office Collection Day 1: शाहरुख खान-दीपिका पादुकोण-जॉन अब्राहम की तिकड़ी ने पहले दिन ही लगाई हाफ सेंचुरी, देखें रिपोर्ट

Pathan Box Office Collection Day 1, Pathan 1st First Day Box Office Collection: बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की पठान (Pathaan) ने पहले दिन बम्पर ओपनिंग दर्ज कराई, जिसका फायदा किंग खान की मूवी को मिला और इसने पहले दिन 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया। फिल्म पठान ने ओपनिंग-डे पर सिनेमाघरों में ऐसी दहाड़ लगाई कि थिएटर्स भी कांप उठे।

Pathaan Box Office Collection Day 1

Pathaan Box Office Collection Day 1: बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने बीते दिन अपनी एक्शन एंटरटेनर पठान (Pathaan) सिनेमाघरों में रिलीज की, जिसने दर्शकों का जमकर मनोरंजन किया। कई सालों के बाद शाहरुख खान की जादू दर्शकों के सिर चढ़कर बोला और उन्होंने पठान को ओपनिंग-डे पर बेशुमार प्यार दिया। फिल्म पठान के शोज दिनभर हाउसफुल रहे और दर्शकों ने पठान पर खूब प्यार लुटाया। दर्शकों से मिले प्यार की बदौलत शाहरुख खान की पठान ओपनिंग-डे पर हाफ सेंचुरी लगाने में कामयाब रही है। ट्रेड से सामने आई रिपोर्ट के अनुसार फिल्म पठान ने अपने पहले दिन 50-51 करोड़ रुपये का कारोबार करके थिएटर्स को हिला दिया है।

पठान ने तोड़े कई सारे रिकॉर्ड:

End Of Feed