Pathaan Box Office Collection Day 34: सेल्फी-शहजादा पर भारी पड़े पठान, 34वें दिन कमाए इतने करोड़ रुपये
Pathaan Box Office Collection Day 34: बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान की सुपरहिट फिल्म पठान सिनेमाघरों में लगातार अच्छे आंकड़े दर्ज करा रही है। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर एक महीने से ऊपर हो चुका है लेकिन अब भी इसकी कमाई रुकने का नाम नहीं ले रही है। फिल्म पठान 525 करोड़ का आंकड़ा भारत में पार कर चुकी है।
Pathaan Box Office Collection Day 34: सेल्फी-शहजादा पर भारी पड़े पठान, 34वें दिन कमाए इतने करोड़ रुपये
Pathaan Box Office Collection Day 34: बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान की पठान को सिनेमाघरों में रिलीज हुए एक महीना पूरा हो गया है। फिल्म पठान ने अपने पहले दिन से ही ताबड़तोड़ कमाई करनी शुरू कर दी थी, जो बदस्तूर अभी तक जारी है। फिल्म पठान ने 34वें दिन भी शानदार आंकड़े दर्ज कराए हैं और अपने खाते में कुल मिलाकर 526.58 करोड़ रुपये जोड़ लिए हैं। शाहरुख खान की पठान भारत में इतनी कमाई करने वाली पहली बॉलीवुड मूवी है। इससे पहले किसी भी बॉलीवुड मूवी ने इतने शानदार आंकड़े दर्ज नहीं कराए हैं। किंग खान लम्बे वक्त से एक हिट फिल्म की तलाश में थे। उनकी यह तलाश पठान पर जाकर खत्म हुई है। संबंधित खबरें
दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम ने भी बनाए रिकॉर्डसंबंधित खबरें
शाहरुख खान के साथ-साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम ने भी फिल्म पठान अपनी पुरानी की हिट फिल्मों को धूल चटा दी है। दीपिका और जॉन की भी किसी मूवी ने इतनी शानदार कमाई नहीं की है। शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण ने जब-जब किसी मूवी के लिए हाथ मिलाया है, दर्शकों ने इन्हें खूब प्यार दिया है। फिल्म पठान के साथ इन दोनों ने एक बार फिर से ये साबित कर दिया है कि इनकी जोड़ी हमेशा दर्शकों के दिलों के करीब रहेगी। संबंधित खबरें
यशराज बैनर भी लौटा ब्लॉकबस्टर मूवीज के गेम मेंसंबंधित खबरें
आदित्य चोपड़ा का यशराज बैनर लम्बे वक्त से एक सुपरहिट फिल्म के लिए तरस रहा था। यशराज बैनर का ये सूखा पठान के साथ खत्म हो गया है। फिल्म पठान ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल के आंकड़े दर्ज कराए हैं। पठान के साथ आदित्य चोपड़ा ने एक बार फिर से साबित कर दिया है कि भारतीय दर्शकों को उनसे बेहतर कोई दूसरा नहीं समझता है।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
Rahul Sharma author
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट ए...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited