Pathaan Day 7 Box Office: पठान की नहीं रुक रही रफ्तार, बॉक्स ऑफिस पर 7वें दिन कमाए 20 करोड़

Pathaan Box Office Day 7 Collection is 20 crore: पठान का क्रेज देखकर लगता है कि फिल्म अभी लंबे समय तक सिनेमाघरों में बनी रहेगी। पठान की एडवांस बुकिंग अब भी जारी है, इसके शोज अब भी हाउसफुल चल रहे हैं। जिसे देखकर लग रहा है कि शाहरुख खान की फिल्म 8वें दिन भी जबरदस्त कमाई करेगी।

pathaan day 7 box office

pathaan day 7 box office

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

Pathaan Box Office Collection Day 7: शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की पठान का जलवा बॉक्स ऑफिस पर बरकरार है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। शाहरुख खान ने पठान के जरिए 4 साल बाद बतौर लीड एक्टर कमबैक किया है। पठान ने ओपनिंग डे से ही बॉलीवुड की दुनिया में इतिहास रच दिया है। अब पठान को रिलीज हुए 7 दिन हो गए हैं लेकिन फिर भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपनी स्ट्रॉन्ग पकड़ बनाए हुए है। इतना ही नहीं सातवें दिन भी शानदार कमाई कर पठान ने झंडे गाड़ दिए हैं।

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने हाल ही में पठान का अब तक का कलेक्शन शेयर किया है। तरण आदर्श ने बताया- 'पठान ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा है सातवें दिन यानि मंगल को 20 करोड़ की कमाई हुई। ज्यादातर फिल्में पहले दिन पर इतनी कमाई नहीं कर पाती हैं। बड़े पैमाने पर सर्किट।'

पठान का अब तक का कलेक्शन

बुधवार- 55 करोड़

गुरुवार- 68 करोड़

शुक्रवार- 38 करोड़

शनिवार- 51.50 करोड़

रविवार- 58.50 करोड़

सोमवार- 25.50 करोड़

मंगलवार- 22 करोड़

कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 318.50 करोड़।

पठान का तमिल+ तेलुगु कलेक्शन- 'बुध 2 करोड़, गुरु 2.50 करोड़, शुक्र 1.25 करोड़, शनि 1.75 करोड़, रविवार 2.25 करोड़, सोमवार 1 करोड़, मंगलवार 1 करोड़। कुल- 11.75 करोड़।' इस तरह से भारत में पठान कुल 330.25 करोड़ की कमाई कर चुकी है। पठान का क्रेज देखकर लगता है कि फिल्म अभी लंबे समय तक सिनेमाघरों में बनी रहेगी। पठान की एडवांस बुकिंग अब भी जारी है, इसके शोज अब भी हाउसफुल चल रहे हैं। जिसे देखकर लग रहा है कि शाहरुख खान की फिल्म पठान बॉक्स ऑफिस पर 8वें दिन भी जबरदस्त कमाई करेगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शिवांगी चौहान author

शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारिता में 6 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली शिवांगी क...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited